शनिवार, 11 जनवरी 2025

aas paas ke petrol pump | क्या आस-पास कोई पेट्रोल पंप है cng

नमस्कार दोस्तो स्वागत है आप सभी का आज की मेरी इस पोस्ट में। आज इस पोस्ट में मैं आप लोगों को aas paas ke petrol pump के बारे में बताऊंगा। बस आप सभी मेरी इस पोस्ट पर अंत तक बने रहिए।


aas paas ke petrol pump



दोस्तो जैसाकि आप सभी जानते हैं कि आज के टाइम में परिवहन के लिए काफी वाहनों की जरूरत होती है क्योंकि आज के समय में कोई भी कैसे भी काम को करने के लिए या फिर कहीं आने-जाने के लिए वाहन के साथ-साथ उसमें डलवाने के लिए ईंधन यानी की पेट्रोल-डीजल इत्यादि की व्यवस्था भी काफी तेजी के साथ बढ़ती जा रही है क्योंकि मान लो कि यदि आप लोग अपनी खुद की फोर व्हीलर से कहीं लॉन्ग ड्राइव पर घूमने जा रहे हो और रास्ते में पेट्रोल / डीजल / CNG उसमें ख़त्म हो जाए तो ऐसी स्थिति में आप लोग कहीं आस पास के पेट्रोल पंप की तलाश करने लगेंगे तो आज इस पोस्ट के माध्यम से में आप लोगों को aas paas ke petrol pump के बारे में जानकारी प्रदान करने वाला हूँ जिससे कि आप लोग काफी आसानी से अपने आस-पास के पेट्रोल पंप के बारे में जान सकेंगे।


aas paas ke petrol pump


पेट्रोल पंप क्या होता है?


दोस्तो जैसाकि हम जानते हैं कि वितरण इकाई जिसको कि सामान्यतौर पर पेट्रोल पम्प भी कहा जाता है। ये जो है एक प्रकार की मशीन होती है, जिसका उपयोग करके वाहनों में पेट्रोल, डीज़ल, सीएनजी इत्यादि डालकर बिक्री की जाती है। आप लोगों की  जानकारी के लिए बता दूँ कि यह वितरण इकाई ना केवल वाहनों को ईंधन का विक्रय करती है बल्कि वाहन को वितरित ईंधन की वित्तीय लागत की कैलकुलेशन भी करती है।


ये बात भी आप लोगों को अपने ध्यान में रखनी चाहिए कि जिन पम्पों से केवल डीज़ल की ही बिक्री की जाती है, उनको भी सामान्यतौर पर पेट्रोल पम्प के नाम से ही जाना जाता है हालांकि कुछ गिनी चुनी जगहों पर इनको डीज़ल पम्प के नाम से भी जाना जाता है। 


पेट्रोल पंप को हम पेट्रोल पम्प ही क्यों कहते हैं?


दोस्तो ये सवाल भी काफी लोगों के दिमाग में चलता रहता होगा कि पेट्रोल पंप को पेट्रोल पंप ही क्यों कहते हैं जबकि इस जगह पर डीजल भी उपलब्ध होता है तो मैं आप लोगों को यह बात बता दूँ कि पेट्रोलियम यानि कच्चे तेल से ही पेट्रोल, डीजल या फिर गैस जैसे अन्य सभी प्रकार के ईंधन बनते हैं, इसलिए यही सब कारण है कि पेट्रोल पंप को पेट्रोलियम पंप कहने के बजाए केवल पेट्रोल पंप ही कहा जाता है। 


ईंधन पंप यानी की फ्यूल पंप, डीजल फ्यूल पंप, गैसोलीन पंप, गैस पंप, पेट्रोल पंप ये जितने भी नाम हैं सब अलग - अलग देशों के लोगों द्वारा इस्तेमाल किए जाते हैं। वैसे तो इसका रियल नाम ईंधन मशीन (फ्यूल मशीन) होना चाहिए जोकि किसी भी वाहन में डीजल, पेट्रोल, सीएनजी, केरोसीन आयल यानी की मिट्टी का तेल इत्यादि जैसे ईंधन को फिल (भरता) करता है।


आस पास के पेट्रोल पंप – क्या आस पास कोई पेट्रोल पंप है CNG – aas paas ke petrol pump - aas paas petrol pump kahan hai


यदि मान लो कि आप लोग कहीं घूमने गए हुए हैं और आपकी गाड़ी का अकस्मात पेट्रोल खत्म हो गया है और आप लोग ये मालूम करना चाहते हैं कि गाडी में पेट्रोल या डीजल या फिर CNG भरवाने के लिए आस-पास कोई पेट्रोल पंप है या नहीं, तो आप लोग मेरे द्वारा बताए हुए तरीको से काफी आसानी के साथ ये मालूम कर सकते हैं कि आप लोगों के आस-पास कोई पेट्रोल पंप है या नहीं,  तो चलिए शुरू करते हैं :


  • इस चीज को जानने के लिए कि आप लोगों के आस-पास कोई पेट्रोल पंप है या नहीं, तो इसके लिए आप सबसे पहले अपने मोबाइल में गूगल मैप एप्लीकेशन को ओपन करना है, वैसे तो गूगल मैप सभी एंड्राइड फोन में उपलब्ध होता है लेकिन यदि आप लोगों को गूगल मैप अपने फोन में नहीं मिल पा रहा है तो आप लोगों को बिलकुल भी घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि आप लोग गूगल प्ले स्टोर पर जाकर बहुत ही आसानी के साथ इसको डाउनलोड कर सकते हैं। 
  • गूगल मैप एप्लीकेशन को ओपन करने के बाद सबसे पहले आपको अपनी लोकेशन को ऑन करना है।
  • इसके बाद गूगल मैप एप्लीकेशन में आप लोगों को सबसे ऊपर एक पेट्रोल पंप का आइकन शो (दिखाई) होगा, उस पर आपको क्लिक करना है। 
  • पेट्रोल पंप आइकन पर क्लिक करने के बाद आप लोगों के सामने वहां आस पास के पेट्रोल पंप की लिस्ट आ जाएगी, लेकिन उस जगह पर जाने के लिए आपको डायरेक्शन ऑप्शन पर क्लिक करना है। 
  • डायरेक्शन वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अब आप लोग देख पाएंगे कि पेट्रोल पंप आपसे कितनी दूरी पर है और आप लोग उस पेट्रोल पंप तक कितनी देर में पहुंच जाएंगे। 


गूगल आस-पास के पेट्रोल पंप (google aas paas ke petrol pump)


इस तरीके की सहायता से भी आप जान सकेंगे कि आपके आस-पास कोई पेट्रोल पंप है या नहीं? तो चलिए अब इसके बारे में शुरू करते हैं और जानते हैं कि आस-पास पेट्रोल पंप कहां है –

  • इस दूसरे मेथड को जानने के लिए आप लोग सबसे पहले अपने मोबाइल के गूगल क्रोम (google chrome) वेब ब्राउज़र को ओपन करें और उसमें सबसे पहले गूगल ओपन करें।
  • गूगल को ओपन करने के बाद गूगल के सर्च बॉक्स में टाइप करें कि पेट्रोल पंप नियर मी।
  • ये सब कुछ लिखते ही आप लोगों के सामने उन सभी पेट्रोल पंप की लिस्ट सामने आ जाएगी जोकि आपकी लोकेशन के बिलकुल नजदीक हैं और अब आप लोग चाहें तो उनमें से किसी भी पेट्रोल पंप पर जाकर आसानी से पेट्रोल भरवा सकते हैं।
  • इसके बाद यदि आप लोग पेट्रोल पंप वाले ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो आप लोगों को ये मालूम पड़ जाएगा कि उस पेट्रोल पंप तक पहुंचने में आपको कितना समय लगेगा और साथ में आपको यह भी मालूम चल जाएगा कि वो पेट्रोल पंप आपसे कितनी दूरी पर है।
  • इसके अलावा आप लोग वहां उस पेट्रोल पंप का नंबर भी देख सकते हैं और ये पता कर सकते हैं कि वह पेट्रोल पंप अभी खुला भी है या फिर बंद है।

गूगल यहाँ से पेट्रोल पंप कितनी दूर है? (google yahan se petrol pump kitni dur hai)


  • इस तरीके की सहायता से आप अपने आस-पास के पेट्रोल पंप जानने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल को ओपन करें और उसमें गूगल असिस्टेंट (voice assistant) को ओपन करें।
  • गूगल असिस्टेंट को ओपन करने के लिए आप लोग बीच वाले बटन पर क्लिक करें। गूगल असिस्टेंट के ओपन होते ही आप लोग गूगल से पूछें कि आस-पास कोई पेट्रोल पंप है या नहीं, क्योंकि कहते हैं न कि बोलने से सब होगा। 
  • अब आप लोगों के सामने वहां के आस -पास के पेट्रोल पंप की लिस्ट निकलकर आ जाएगी। अब आप लोग उसमें देख सकते हैं कि कौन सा पेट्रोल पंप आपसे कितनी दूरी पर स्थित है।

रिलायंस पेट्रोल पंप की दूरी कितनी है?


पेट्रोल पंप की दूरी को जानने के लिए आप लोग सबसे पहले अपने गूगल मैप एप्लीकेशन को ओपन कीजिए।  
उसके बाद पेट्रोल पंप के आइकन बटन पर क्लिक कीजिए। 
उसके बाद अब आप लोगों के सामने जितने भी वहां आस पास पेट्रोल पंप उपलब्ध हैं, उसकी लिस्ट आ जाएगी। जिससे कि आप लोग उसमें ये देख सकते हैं कि रिलायंस पेट्रोल पंप कितनी दूरी पर है।

यहां से पेट्रोल पंप कितनी दूरी पर है?


यहां से पेट्रोल पंप कितनी दूरी पर है, इस बात को जानने के लिए सबसे पहले आप लोगों को अपने गूगल मैप एप्लीकेशन को ओपन करना है और पेट्रोल पंप के आइकन पर क्लिक करना है, उसके बाद अब आप लोगों के सामने सभी nazdiki petrol pump की लिस्ट आ जाएगी। अब आप लोग देख सकते हैं कि पेट्रोल पंप यहां से कितनी दूरी पर बना हुआ है।


अंतिम शब्द


दोस्तो मुझे उम्मीद है कि आप लोगों को यह आर्टिकल जरूर पसंद आया होगा और आप लोगों के मन में aas paas ke petrol pump से सम्बंधित जितने सवाल होंगे, उनके जवाब आप लोगों को मिल गए होंगे। अगर इसके वाबजूद भी आप लोगों के दिमाग में कोई सवाल या सुझाव है तो आप मुझे नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करें। ऐसे ही और चीजें सीखने अथवा जानने के लिए आप लोग मेरी वेबसाइट HindiMeBaat पर बने रहें। धन्यवाद



Tags:-

aas paas ke petrol pump, aas paas petrol pump, aas paas petrol pump kahan hai, aas paas koi petrol pump, aas paas koi petrol pump hai, aas paas ke petrol pump location, iocl petrol pump near me on highway, iocl petrol pump near me, nearest indian oil petrol pump, मेरे आस पास पेट्रोल पंप, क्या आस-पास कोई पेट्रोल पंप है, आस पास के पेट्रोल पंप, आसपास पेट्रोल पंप, आस पास के पेट्रोल पंप कहां है, यहां से पेट्रोल पंप कितनी दूरी पर है, आस पास के पेट्रोल पंप दिखाओ, आस-पास के पेट्रोल पंपों की तस्वीर, सीएनजी पेट्रोल पंप नियर मी


Read also:-

कोई टिप्पणी नहीं:
Write comment