नमस्कार दोस्तो स्वागत है आप सभी का आज की मेरी इस पोस्ट में। आज इस पोस्ट में मैं आप लोगों को ladki patane ke aasan tarike के बारे में बताऊंगा। बस आप सभी मेरी इस पोस्ट पर अंत तक बने रहिए।
यदि आप लोगों की गिनती भी उन लड़कों में से होती है जोकि लड़कियों से बात करते वक्त काफी शर्माते हैं या उन लोगों से अपने दिल की बात नहीं कह पाते हैं या फिर उन लड़कियों को पटा नहीं पाते हैं तो इसके लिए अब आप लोगों को निराश होने की कोई आवश्यकता नहीं है क्योंकि इस पोस्ट के जरिए आप लोग लड़कियों को आसानी से पटा सकते हो तो चलिए आज मैं आप लोगों को लड़की पटाने के आसान तरीके के बारे में बताऊंगा कि किन - किन तरीकों से आप लड़की पटा सकते हो तो वो तरीके कुछ इस प्रकार से हैं :
ladki patane ke aasan tarike
1. लड़की से सबसे पहले दोस्ती करने की कोशिश करें
सबसे पहले आप लोगों को ये सोचना है कि लड़की से दोस्ती कैसे करें ? इसके लिए आपको उस लड़की के सामने से रोज - रोज निकलना पड़ेगा और जब आप लोग उसके सामने से रोज गुज़रते रहेंगे तो इससे लड़की आप थोड़ा बहुत पहचानने लगेगी। यदि लड़की आप लोगों को पहचानने लगती है या फिर पीछे मुड़कर आपको देखती है तो आप आगे बढ़कर उससे दोस्ती का हाथ मिलाने की कोशिश करें। इससे आपको तो अच्छा लगेगा ही साथ ही लड़की को भी एक अच्छा एहसास होगा लेकिन मेरे अंदाज से लड़कियां इन सबके लिए इतनी जल्दी मानती नहीं हैं लेकिन फिर भी आप लोग उससे प्यार से बात करने की कोशिश करें। उसके सामने दोस्ती का हाथ बढ़ाएं। उसकी सहेलियों से बात करने की कोशिश करें। यदि वो किसी कैंटीन में बैठी हुई है तो उसके सामने बैठकर किसी बहाने से उसको हाय हैलो करने की कोशिश करें।
2. उसके ध्यान को अपनी ओर आकर्षित करें
यदि आप लोग किसी लड़की को पटाना चाहते हैं तो आप उसके सामने कुछ इस तरह के कपड़ों को पहनें, जोकि लड़कियों को काफी अच्छे लगते हो यानी की मेरे कहने का मतलब ये है कि आप उसके सामने ऐसे कपड़ों को पहनें जिनको देखकर वो आपकी तरफ अट्रैक्ट (आकर्षित) हो । यदि आप लोग चाहें तो इसके लिए एक अच्छा खासा हेयर स्टाइल रख सकते हैं या फिर अपने हाथ पर टैटू गुदवा सकते हैं, कोई स्टाइलिश चश्मा पहन सकते हैं या फिर किसी लैदर की जैकेट को पहनकर बाइक से लड़की के आगे होकर निकल सकते हैं क्योंकि आप लोगों का सबसे पहला काम लड़की की नजर में आना है और जब आप लड़की की नजर में आ जाते हैं तो फिर वो और भी ज्यादा आपकी तरफ आकर्षित होने लगती है।
3. लड़की से धीरे धीरे बात करना शुरू करें
लड़की को पटाने के लिए आप उससे बात करना शुरू कर दें। यदि उस लड़की का फोन नंबर आप लोगों के पास नहीं है तो इसमें आपको निराश होने की आवश्यकता नहीं है, यदि वो आपको सामने भी मिले तो उससे ज्यादा से ज्यादा बात करने की कोशिश करें।
बात करने से आप लोगों को ये फायदा होगा कि आपको उसकी पसंद और न पसंद के बारे में पता चल जाएगा। साथ में आपको इस बात का भी पता चल जाएगा कि उसका कोई बॉयफ्रेंड है भी या फिर नहीं क्योंकि जब आप लोग किसी लड़की से बात करेंगे तो ये भी आप आसानी से मालूम कर पाएंगे कि वो आप लोगों से बात करने में इंट्रेस्ट (रुचि) रखती भी है अथवा नहीं।
4. लड़की को पटाने के लिए उसकी तारीफ करते रहें
लड़कियों को अपनी तारीफें सुनना काफी पसंद होता है तो ऐसे में यदि आप लोग उनको पटाना चाहते हैं तो उनकी रोज - रोज तारीफ करें। जैसेकि वो आज बहुत सुन्दर लग रही है या वो इस ड्रेस में काफी खूबसूरत दिख रही हैं, उनका स्टाइल बहुत अच्छा लग रहा है, उनके हेयर स्टाइल बहुत अच्छा लग रहा है इत्यादि वगैरह वगैरह ।
5. उसके काम को सदैव तैयार रहें
यदि आप लोग किसी लड़की की सहायता के लिए सदैव तत्पर रहते हैं तो लड़की को पटाने के लिए आप उसकी हर तरह से मदद करें। लड़कियों को सपोर्टिव नेचर के लड़के बहुत ही अच्छे लगते हैं। यदि आप लोग किसी लड़की को ये बोल दें कि यदि मेरे लायक कोई काम हो या फिर आपको अपना घर का या कोई बाहर का काम करवाना हो तो जरूर बताना तो देखना लड़की सबसे पहले आपको ही याद करेगी। इस प्रकार से आप लोग उसका नंबर भी आसानी से हासिल कर सकेंगे।
6. उसकी ज्यादातर इच्छा पूरी करें
यदि आप लोग किसी लड़की को पटाना चाहते हो तो आपको उसकी इच्छाएं भी पूरी करनी पड़ेंगी जैसेकि मान लो वो आपसे अपने लिए किसी सूट या साड़ी, लाली लिपिस्टिक या फिर कोई और गिफ्ट इत्यादि की जिद करती है तो वो आपको पूरी करनी पड़ेगी। तभी आप उस लड़की को पटा सकते हैं।
7. उसे गुलाब का फूल देने की कोशिश करें
अधिकतर लड़कियों को गुलाब का फूल काफी पसंद होता है और लड़के लड़कियों को पटाने के लिए ज्यादातर उनको गुलाब का फूल देकर अपने प्यार का इजहार करने की कोशिश करते हैं। आप लोग चुपके से उस लड़की के पास गुलाब का फूल लेकर जाएँ जब कोई भी उसके पास न हो और उसको वो देने की कोशिश करें। यदि उसने आपके द्वारा दिए गए फूल को स्वीकार कर लिया तो समझिये वो लड़की आपसे पट चुकी है और यदि उसने आपसे फूल लेने से मना कर दिया तो समझ लेना कि उसको आपमें कोई इंटरेस्ट नहीं है या फिर ये भी हो सकता है कि वो इन सब बातों से दूर रहना चाहती हो या फिर कुछ और भी हो सकता है।
8. उसको अपनी नजरों में इज़्जत दें
ये लड़की पटाने का एक बहुत बढ़िया तरीका है। यदि आप लोग किसी लड़की को इज़्ज़त देंगे तो आप उसकी नज़रों में अपनी दुगनी इज़्ज़त बना सकते हैं। जैसेकि यदि मान लो आप किसी रूम में खड़े हो और वहां बैठने के लिए केवल एक ही कुर्सी (चेयर) रखी हुई है तो आपको उस पर खुद ही नहीं बैठ जाना है बल्कि उसको उस कुर्सी पर बैठने के लिए बोलना है, इससे लड़की की नज़रों में आपकी इज़्ज़त बढ़ जाएगी और इससे वो आपसे आसानी से पट भी जाएगी।
अंतिम शब्द
दोस्तो मुझे उम्मीद है कि आप लोगों को यह आर्टिकल जरूर पसंद आया होगा और आप लोगों के मन में ladki patane ke aasan tarike से सम्बंधित जितने सवाल होंगे, उनके जवाब आप लोगों को मिल गए होंगे। अगर इसके वाबजूद भी आप लोगों के दिमाग में कोई सवाल या सुझाव है तो आप मुझे नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करें। ऐसे ही और चीजें सीखने अथवा जानने के लिए आप लोग मेरी वेबसाइट HindiMeBaat पर बने रहें। धन्यवाद
कोई टिप्पणी नहीं:
Write comment