दोस्तो आज के समय में Technology इतनी ज्यादा बढ गई है कि कोई भी व्यक्ति किसी भी व्यक्ति के साथ Prank (मज़ाक) कर सकता है। जैसेकि मान लो हम लोग किसी की भी Photo Se kapda रिमूव कर सकते हैं तो आज में आप लोगों को बताने वाला हूँ कि किसी भी photo se kapda hatane wala app और किसी के शरीर के अंग के बारे में कैसे पता करे तो चलिए जानते हैं कि फोटो से कपड़ा हटाने वाला एप कौनसा है ?
दोस्तों इस बात में कोई संदेह नहीं है कि पिछले कुछ सालों से हमारे देश में प्रौद्योगिकी के मामले में काफी उन्नति हुई है।।जहां पहले के समय में लोगों के पास स्मार्टफोन तक उपलब्ध नहीं हुआ करते थे और यदि हम आज के समय की बात करें तो लोगों के पास internet का unlimited कनेक्शन भी मौजूद है। जिसके कारण वो लोग पूरी तरह से Internet को एक्सेस कर पाते हैं। यदि आप लोग एक स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं तो आप लोगों को मालूम होगा कि स्मार्टफ़ोन की दुनिया मे काफी तरह के लाजवाब और मजेदार Apps उपलब्ध हैं।
इन apps का इस्तेमाल करके आप लोग अपना काफी मनोरंजन कर सकते हो और साथ ही लोगों से भरपूर मजे भी ले सकते हो और बहुत सारे लोग मनोरंजन के उद्देश्य से 'कपड़ा हटाने वाले एप्प्स' (Kapda Remove Karne Ka App) के बारे में जानने के इच्छुक होते हैं और इस पोस्ट में हम केवल उन्हीं Apps के बारे में बात करेंगे जिनसे कि हम मालूम कर सकें कि Photo se kapda kaise hatayen
Kapda remover App क्या होता है? और कैसे काम करता है
Kapda hatane wala apps इस को बात में कोई शक नहीं है किआज के समय में टेक्नोलॉजी काफी तेजी के साथ बढ़ती चली जा रही है और इस आगे बढ़ती हुई और लगातार एडवांस होती हुई टेक्नोलॉजी का लोगों को काफी भरपूर फायदा मिल रहा है और बहुत सारी कंपनियां smartphone के लिए एक से बढ़कर एक एप्लिकेशन डेवलप कर रही हैं जोकि लोगों को विभिन्न सेवाओं के साथ काफी मनोरंजन भी प्रदान कर रहे हैं और कई प्रकार के रोचक app भी Play Store इत्यादि पर उपलब्ध हैं और उन्हीं रोचक एप्प्स के अंतर्गत Kapda Remove Karne Ka App जैसे एप्प्स भी ज्वाइन हैं। जिनके बारे में जानने को लोग काफी उत्सुक रहते हैं।
वैसे अधिकतर लोग ऐसे भी हैं जोकि इन Kapda Remove Karne Ka App के बारे में अभी तक नहीं जानते और यह जानना चाहते हैं कि आखिरकार Kapda Remove Karne Ka Apps कोन सा होता है और इसे देखने से आपको क्या हासिल होता है तो जानकारी के लिए आपको बता दें कि Kapda Remove Karne Ka App या फिर ये कहा जाए 'कपड़ा हटाने वाले एप्प्स' एक प्रकार से एक्स-रे (X-Ray) Apps होते हैं। इन एप्प्स के अंदर ऐसे सॉफ्टवेयर मौजूद रहते हैं, जोकि लोगों को बढ़िया एक्सरे इफेक्ट देने का काम करते है। इन एक्सरे apps को ही लोग Kapda Remove Karne Ka App बोला करते हैं।
यह बात तो हम सभी लोग अच्छी भला से जानते है कि आज के समय में Play Store एवं App Store जैसे ऐप्स डाउनलोड करने वाले प्लेटफॉर्म्स पर ऐसे बहुत सारे रोचक apps मौजूद हैं , जोकि लोगो का मनोरंजन करने के साथ उन्हें अलग प्रकार की रोचक सुविधाएं प्रोवाइड करने का काम भी करते हैं। इन्हीं Apps के अंतर्गत Kapda Remove Karne Ka App भी शामिल होते हैं। इस प्रकार के एप्प को काफी सारे लोग डाउनलोड करते रहते हैं और इन एप्प्स का भरपूर मजा भी लेते हैं लेकिन बहुत ही कम लोग ऐसे हैं जोकि इन apps के काम करने के तरिके को समझ पाते हैं।
यदि आप लोग भी इस प्रकार के ऐप्स के बारे मैं नहीं जानते कि Kapda Remove Karne Ka App कैसे काम करते हैं तो आप लोगों को जानकारी के लिए बता दें कि ये aaps एक विशेष तरह की इफेक्ट या फिर यूँ कह सकते हैं कि कैमरा फ़िल्टर के लेस (इफ़ेक्ट) से होता है जोकि एक स्पेसिफिक लेवल पर एक्सरे की सुविधा देता है। इस प्रकार के ज्यादातर ऐप्स बहुत अधिक Advance तो नहीं होते लेकिन कई लोग इन्हें एडवांस समझने की भूल कर लेते हैं लेकिन एक बात तो है कि यह x ray apps जो है एक तरह का कपडा हटाने वाला एप्प ही है जोकि काफी मददगार है।
Kapda Remove Karne Ka App मनोरंजन का अच्छा उपाय भी होता है।
यदि आप लोग काफी पुराने Advance यूजर हैं तो आप लोगों के पास केवल एक नही बल्कि कई सारे ऑप्शन उपलब्ध होते हैं। जिनका इस्तेमाल करते हुए आप लोग Kapda Remove Karne Ka App का लुत्फ भी उठा सकते हैं और मेरे कहने का मतलब ये है कि Play Store पर काफी सारे ऐसे apps उपलब्ध हैं, जोकि आप लोगों को XRay Effect या फिर यूँ कहा जाए कि XRay Filter का मजा लेने में आपकी काफी सहायता करेंगे .
kapda hatane wala app
दोस्तो वैसे अगर देखा जाए तो google play store पर आपको काफी सारे कपडा हटाने वाला एप मिल जाएंगे जोकि किसी काम के नहीं हैं लेकिन जिन apps के बारे में में बताने जा रहा हूँ वो एप्स आप लोगों के काफी काम आने वाले हैं जोकि कुछ इस प्रकार से हैं :
- Xray Body Scanner App
- Photo Remover App
- Photo Retouch App
- Unwanted Object Remover App
- Girls Body Scan Prank App
- Body Scanner Men and Women Clothes Removers App
- Dress Change Photo Editor App
- X-Ray Remove Clothes App
Xray Body Scanner App
- इस app की सबसे बढ़िया बात ये है कि इस ऐप का इंटरफेस एकदम सादा सिंपल है। यदि इस एप्प की मदद से आपको किसी का भी फोटो हटाना है तो सबसे पहले उस व्यक्ति के फोटो को चुनें।
- इसके बाद जैसे ही आप उस फोटो को स्क्रैच करेंगे, उस फोटो से कपड़ा तुरंत हट जाएगा।
- यदि आप लोग किसी लड़की या लड़के के शरीर से कपड़ा हटाना चाहते हैं तो ये kapda hatane wala app काफी शानदार है।
- kapda hatane wala app download करने के लिए आपको गूगल प्ले स्टोर में जाकर इस ऐप को इसके नाम से सर्च करना है और डाउनलोड कर लेना है। फिर आप किसी भी इंसान का फोटो हटाने के लिए उस इंसान के फोटो को सिलेक्ट करें और फिर उसको स्क्रेच करें। फोटो तुरंत हट जाएगा।
Photo Remover App
- photo remover app download करने के लिए आप लोगों को सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर में जाना है। उसके बाद आपको गूगल में इस ऐप का नाम लिखकर सर्च करना है।
- इसके बाद इस एप को आपको ओपन कर लेना है।
- अब, आप लोग जिस किसी भी फोटो से कपड़ा हटाना चाहते हैं। उस फोटो को सिलेक्ट करें।
- फोटो को चुनने के बाद आप उस फोटो को स्क्रेच करें।
- अब आप लोग देखेंगे कि फोटो से कपड़ा हट चुका है।
Photo Retouch App - कपड़ा हटाने वाला ऐप 2024
Unwanted Object Remover App - फोटो से कपड़ा हटाने वाला ऐप
Girls Body Scan Prank App
- इस ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप सर्वप्रथम अपने गूगल प्ले स्टोर पर जाएँ और उसके इस ऐप का नाम लिखकर सर्च करें और इसको डाउनलोड करके ओपन करें।
- अब, आप जिस भी लड़की के साथ प्रैंक करना चाहते हैं, उसकी फोटो को चुनें।
- फोटो चुनने के बाद उसको स्क्रैच करें।
- अब आप देख पाएंगे कि लड़की की फोटो से कपड़ा हट चुका है।
Body Scanner Men and Women Clothes Removers App
- Body Scanner Men and Women Clothes Removers App को डाउनलोड करने के लिए आप लोग सबसे पहले अपने गूगल प्ले स्टोर पर जाएँ और इस ऐप का नाम लिखकर सर्च करें।
- उसके बाद इसको डाउनलोड करके ओपन करें।
- अब, आप जिस किसी के साथ प्रैंक करना चाहते हैं, उसकी फोटो को चुनें।
- फोटो चुनने के बाद उसको स्कैन करें।
- अब आप देख पाएंगे कि स्कैन करने पर उस इंसान के फोटो से कपड़ा हट चुका है।
Dress Change Photo Editor App
X-Ray Remove Clothes App
- X-Ray Remove Clothes App को डाउनलोड करने के लिए आप लोग सबसे पहले अपने गूगल प्ले स्टोर पर जाएँ और इस ऐप का नाम लिखकर सर्च करें।
- उसके बाद इसको डाउनलोड करके ओपन करें।
- अब, आप जिस किसी दोस्त के साथ प्रैंक करना चाहते हैं, उसकी फोटो को चुनें।
- फोटो चुनने के बाद उसको स्क्रैच करें।
- अब आप लोग देख सकेंगे कि स्क्रैच करने पर उस इंसान के फोटो से कपड़ा हट चुका है।
कोई टिप्पणी नहीं:
Write comment