Youtube video viral kaise kare 2024- Youtube वीडियो वायरल कैसे करे
नमस्कार दोस्तो स्वागत है आप सभी का आज की मेरी इस पोस्ट में। आज इस पोस्ट में मैं आप लोगों को youtube video viral kaise kare in hindi के बारे में बताऊंगा। बस आप सभी मेरी इस पोस्ट पर अंत तक बने रहिए।
जैसा कि आप सभी जानते हैं कि Youtube पर रोज लाखों वीडियो upload और download होती हैं लेकिन कुछ लोगों की वीडियो upload होते ही वायरल हो जाती है और कुछ लोगों की वीडियो upload किये हुए वर्षों बीत जाते हैं फिर भी उस वीडियो पर 10 views तक नहीं आ पाते। आप लोगों के मन में भी यही सवाल उठता होगा कि आखिरकार ऐसा क्यों होता है?
तो दोस्तों , आप लोगों के YouTube पर वीडियो वायरल न होने के कई कारण हो सकते हैं। जैसे कि वीडियो high quality content की नहीं है या फिर वो वीडियो लोगो द्वारा पसंद नही आ रहा है या फिर हो सकता है कि उस वीडियो में आप लोग अच्छे तरीके से जानकारी शेयर नहीं कर पा रहे हैं। ज्यादातर हम लोग youtube पर channel बना लेने के बाद उस वीडियो पर views लाने के लिए दिन रात एक कर देते हैं कि मेरा वीडियो जल्दी से जल्दी viral हो जाए ताकि हम लोग youtube से कुछ पैसा earn कर सकें। मैं आप लोगों के लिए यह बात पहले ही बता चुका हूँ कि video वायरल न होने के कई कारण हो सकतें हैं। आज मैं आप लोगों को कुछ ऐसे tips के बारे में बताने जा रहा हूँ जिसे आप लोग फॉलो करके अपनी YouTube वीडियो viral कर सकते हैं।
YouTube वीडियो वायरल कैसे करें 3 Basic tips in hindi
- Video Quality
- Titles
- Share on Social Media Sites (Facebook. Twitter, Instagram, LinkedIn etc.)
- High Quality Video
आप लोगों की वीडियो की quality एकदम बढ़िया होना चाहिए और वीडियो में sound और music वगैरह clear होना बहुत आवश्यक है वीडियो ऐसी होनी चाहिए जोकि लोगो को पसंद आए और लोग आपकी video देखे बिना ना रह पाएं। मेरे कहने का मतलब है कि लोग आपका वीडियो पूरा देखें ।
यदि हम लोगों की वीडियो में बढ़िया quality होती है तभी विजिटर हमारी वीडियो को देखना, उसको डाउनलोड करना और उसको शेयर करना पसंद करता है. यदि आप लोगों की वीडियो में अच्छा sound उपलब्ध नहीं है तो आप लोगों की वीडियो कभी भी viral होने के chances नहीं होते हैं.
- Video titles
आप लोगों की वीडियो का Titles ऐसा होना चाहिए जोकि लोग उस keyword पर search करते हों। यदि आप लोगों की वीडियो में title keyword नहीं है तो आप लोग अपनी वीडियो का Title सही करें। यदि आप लोग अपने channel पर technology की video बनाते हैं तो आप लोग technology से related ही titles यूज़ करें।
- Share on Social Media
YouTube पर वीडियो upload करने के बाद आप लोग अपनी वीडियो को जितना हो सके उतनी Social Media साइट्स पर जरूर शेयर करें । इससे क्या होता है कि हमारी वीडियो वायरल होने में हेल्प मिलती है।
Social Media दुनिया का सबसे बड़ा platform है, जहाँ पर हम लोग अपनी वीडियो का Link साझा कर सकते हैं। जिससे कि आप अधिक से अधिक लोगों तक अपनी वीडियो पहुंचा सकें।
YouTube video viral करने के सबसे बढ़िया Tips
YouTube Video viral करने के लिए एक सबसे बढ़िया बात यह है कि आप लोग किसी एक topic पर ही वीडियो बनाएं । जोकि YouTube पर अधिक से अधिक Trend कर रहा हो. जैसेकि Jio, Paytm KYC, Whatsapp payment features इन टॉपिक से सम्बन्धित आप लोग वीडियो बनाएं और अपने यूट्यूब channel पर upload करें। जिससे कि आप लोगों की वीडियो अवश्य ही वायरल होगी।
जब में मात्र 16 साल का था । उस टाइम में 12th class में था और मेरे पास एक simple सा मोबाईल था और मेरे पास पैसे भी नहीं थे, जिससे कि मैं अपने लिए एक new फोन खरीद सकूँ। दोस्तो, मैं एक गरीब परिवार से हूँ. उस टाइम मेरे दोस्त के पास एक Android Phone था, एक दिन उस दोस्त ने अपने फोन में YouTube open किया तो उसे एक वीडियो मिला जिसके ऊपर लिखा हुआ था कि फोन से पैसे कैसे कमाएं ।
उस टाइम online पैसा कमाने वाले Channels काफी कम थे. उस टाइम उस वीडियो के लिए हम दोनों friends ने देखा । उस वीडियो में एक application के बारे में बताया गया था जिसका नाम था Earn talktime. इस एप्प को शेयर करने पर उस टाइम 10 रूपए का Mobile Recharge मिलता था जो कि हम लोगों के लिए काफी था लेकिन हम लोगों के पास अपना YouTube channel नहीं था, जोकि मैं उस एप्लीकेशन की link शेयर कर सकूँ। उस टाइम हम दोनों लोग साथ में ही रहते थे और एक ही school में पढ़ते थे । उस समय हम लोगों ने किसी तीसरे पर्सन की सहायता से अपना एक यूट्यूब channel क्रिएट किया। उस channel पर मैं again&again एक ही वीडियो upload करता रहता था.
उस वीडियो में मैं केवल Earn talktime के बारे में ही बताया करता था क्योंकि उस वक्त हम लोगों को और अधिक चीजों की जानाकरी नहीं थी जोकि हम लोग नया वीडियो अपलोड कर सकें लेकिन उस वीडियो पर बिना subscribe के per day 200 से 300 views आ ही जाते थे. उसी दिन से हम लोगों को पता चला कि Online चीजों से भी पैसे कमाए जा सकते हैं.
आप लोगों की दुआओं से मैंने अपना एक यूट्यूब channel बनाया जिसकी हेल्प से अभी कुछ ही पैसा कमा पा रहा हूं और अधिकतर मैं अपना time अपनी website पर देता हूं और लोगो की हिंदी में सहायता करता हूँ.
यदि आप लोग एक YouTuber हैं तो आप लोग भी अपने channel पर High quality की वीडियो अपलोड करें और प्रत्येक चीजों को follow करें , इससे आप लोगों को अपनी मेहनत का एक सफल परिणाम जरूर मिलेगा ।
मैंने भी जब YouTube शुरू किया था तो मैं भी बिलकुल कुछ नहीं जानता था लेकिन धीरे धीरे सब पता होता गया । दोस्तो आप लोगों को कोई टेन्सन लेने की आवश्यकता नही है.
नए YouTuber बस यही सब गलतियाँ करते हैं कि दो चार छः वीडियो अपलोड करके अपने youtube channel पर डाल देते हैं और google adsense apply करने के बारे में सोचने लगते हैं की कब मुझे google adsense से अप्रूवल मिल जाए। जोकि एक गलत तरीका है. ऐसा करने पर आप लोग कभी भी एक successful youtuber नहीं बन पाओगे। दोस्तो online internet से पैसा कमाना उतना आसान नहीं है जैसा कि आप लोग समझ रहे हैं.
कोई टिप्पणी नहीं:
Write comment