vpn kya hota hai | vpn ke fayde - 2024 (VPN App)
नमस्कार दोस्तो स्वागत है आप सभी का आज की मेरी इस पोस्ट में। आज इस पोस्ट में मैं आप लोगों को vpn kya hota hai के बारे में बताऊंगा। बस आप सभी मेरी इस पोस्ट पर अंत तक बने रहिए।
क्या आप लोग online security और privacy को लेकर घबराए हुए या परेशान से रहते हैं। क्या आप लोगों के लिए भी लगता है कि आप लोगों की personal जानकारियां हैकर के हाथ लग सकती हैं और क्या आप लोग ही अपने ईमेल ऑनलाइन शॉपिंग एवं बिल पेमेंट के लिए secure रखना चाहते हैं। यदि हां तो ऐसा करना अब संभव है क्योंकि online privacy को सिक्योर करने के लिए VPN उपलब्ध है लेकिन ये vpn kya hota hai, VPN कैसे आप लोगों की मदद कर सकता है। यह जानने के लिए आप लोगों को यह पोस्ट देखना जरूरी है, जोकि आप लोगों की काफी मदद करेगा एवं आप लोगों को VPN के बारे में विस्तार में पूरी जानकारी मिल जाएगी।

आप लोग मेरे इस Article को अंत तक अवश्य देखें जिससे कि आप लोगों को VPN की पूरी जानकारी मिल सके तो चलिए अब बिना देरी के स्टार्ट करते हैं और जानते हैं कि VPN क्या है? विस्तार में
vpn kya hota hai in hindi | VPN क्या है ?
दोस्तो मैं आप लोगों को बता दूँ कि Unsecured Wifi Network पर Web Surfing करना या फिर Transaction करने का मतलब है कि प्राइवेट जानकारी एवं ब्राउजिंग हैबिट के लिए expose कर देना। वैसे सोचने में ही ये चीज इतनी खतरनाक लगती है लेकिन VPN मतलब की Virtual Private Network, public networks use करते वक्त ये protected network connection provides कराता है। ये आप लोगों के इंटरनेट ट्रैफिक के लिए Encrypt करता है और आप लोगों की online identity के लिए hide (छिपाकर) कर देता है।
इस कंडीशन में third party के लिए आप लोगों की online activities के लिए ट्रैक करना , आप लोगों का डाटा चोरी होना, थोड़ा मुश्किल हो जाएगा। vpn आप लोगों के pc, स्मार्टफोन को सर्वर कंप्यूटर पर कनेक्ट करता है और आप लोग उस computer के internet connection का प्रयोग करके इंटरनेट पर browse कर सकते हैं।
VPN लीगल होते हैं एवं इनका उपयोग पूरी दुनिया में individually भी होता है और companies के द्वारा भी होता है जिससे कि हम अपने डाटा को हैकर से बचा सकें । इसका उपयोग ऐसे देश में भी किया जाता है जहां पर highly restricted government होती है ।
Vpn के बारे इतना सब जान लेने के बाद आप लोगों को ये तो समझ आ गई होगी कि public network पर अपनी online security के लिए VPN का उपयोग किया जा सकता है ।
vpn kaise kaam karta hai
अब बात आती है कि आखिर VPN काम कैसे करता है , जब आप लोग एक secular VPN server पर connect होंगे तो आप लोगों का internet traffic encrypted tunnel से गुजरता है, जोकि किसी को दिखाई नहीं देता यानी की ना तो हैकर को और ना गवर्नमेंट को और ना ही आप लोगों के इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर को मतलब की आप लोगों के डाटा को रीड नहीं किया जा सकता। VPN कैसे काम करता है। इस बात को समझने के लिए हम लोग दो Condition देखते हैं।
Without VPN -. मतलब की VPN के बिना
जब हम लोग बिना VPN के website को Access करते हैं तो उसका Internet Service Provider (ISP) के थ्रू साइट पर कनेक्ट कर पाते हैं। ISP हम लोगों के लिए एक यूनिक आईपी एड्रेस ( IP Address ) देता है लेकिन क्योंकि isp ही हमारा पूरा ट्रैफिक डायरेक्ट एवं हैंडल करता है और उन वेबसाइट का पता लगा सकता है जिन Websites पर हम लोग visit करते हैं तो इस situation में हम लोगों की privacy secular कहा हुई ।तो चलिए अब हम बात करते हैं
With VPN :- मतलब की VPN के साथ
जब हम लोग VPN के साथ इंटरनेट से कनेक्ट होते हैं तो हम लोगों की device पर जो VPN App होता है उसको VPN क्लाइंट भी कहा जाता है और वह vpn सर्वर से सिक्योर कनेक्शन established करता है। हमारा traffic अब भी internet service provider के थ्रू पास होता है लेकिन ISP इस ट्रैफिक की फाइनल डेस्टिनेशन नहीं देख पाता और जिन Websites पर हम लोग विजिट करते हैं, वह हमारा ओरिजिनल IP Address नहीं देख पाती।
VPN की आवश्यकता क्यों पड़ी
Vpn को सर्वप्रथम सत्र 1996 यानी 1996 में माइक्रोसॉफ्ट कंपनी ने develop किया था ताकि remote employees उस ऑफिस में बैठकर काम न करके बल्कि बाहर रहते हुए कहीं से भी काम करते हो। वह inpol कंपनी का इंटरनेट नेटवर्क secure access ले सकें।
परन्तु जब ऐसा करने पर companies productivity डबल हो तो बची हुई companies भी VPN को adopt करने लग गई तो हमें VPN का यूज़ कब कब करना चाहिए। इसके बारे में जान लेते हैं.
VPN कब यूज़ करना चाहिए
यदि आप लोगों की privacy आपके लिए काफी महत्वपूर्ण है तो आप लोगों को प्रत्येक बार इंटरनेट से कनेक्ट करते वक्त VPN का उपयोग करना ही चाहिए लेकिन फिर भी कुछ conditions ऐसी होती हैं जिनमें आप लोगों को अवश्य ही VPN का यूज करना ही चाहिए। जिसे स्ट्रीमिंग के दौरान, यात्रा के दौरान, पब्लिक वाईफाई यूज करते समय एवं शॉपिंग के टाइम।
VPN kaise kaam karta hai और इसका कब यूज़ करना चाहिए ये जानना काफी जरूरी था तो चलिए अब आगे जानते हैं कि vpn कितने प्रकार के होते हैं ।
VPN कितने टाइप के होते है ?
Vpn के दो बेसिक टाइप्स होते हैं।
- Remote - Access VPN
- Site to site VPN
रिमोट एक्सेस वीपीएन - इसके माध्यम से यूजर दूसरे नेटवर्क पर एक private encryption tunnel के थ्रू connect हो पाते हैं। इसके थ्रू companies internet server या फिर पब्लिक इंटरनेट से कनेक्ट हुआ जा सकता है।
साइट टू साइट वीपीएन :- इसको राउटर टू राउटर वीपीएन भी कहा जाता है। इस टाइप का उपयोग अधिकतर कॉरपोरेशन वायरमैन में किया जाता है । खासकर जब एक इंटर प्राइस के कई सारे डिफरेंट locations पर हेड क्वार्टर बने होते हैं।
इस स्थिति में site to site VPN ऐसा क्लोज इंटरनल नेटवर्क पैदा कर देता है। जिस जगह पर सभी लोकेशन एक साथ connect हो सकें। इसको इंटरनेट कहा जाता है। VPn से होने वाले फायदे को एक साथ देखे तो इसके उपयोग से आप लोगों की browser history, IP Address, location, स्ट्रीमिंग लोकेशन, devices & web activity हाईड (hide) हो जाती है।
परन्तु Advantages के साथ साथ इसकी कुछ Disadvantages भी हैं जैसेकि :- slow speed , no cookies protection , not total privacy , इतना सिक्योर होने के वाबजूद भी VPN को complete previously provided नही कहा जा सकता है क्योंकि ये हैकर, गवर्नमेंट और ISP से data को हाईड कर सकता है ।
परन्तु खुद vpn provided चाहे तो आप लोगों की इनफार्मेशन को देख सकते हैं, तो ऐसे में ट्रस्टेड VPN Provided से ही service लेना बेहतर होता है और ये सही VPN provided का पता आप लोगों को इनवॉइस के थ्रू लग जाएगा ।
- Offer VPN efficient speed
- आपकी privacy secular रहें
- Provider should use Latest Protocol
- Should have good reputation
- Data limits match your requirement
- You know the location
- You can have VPN access On multiple devices
- Cost of VPN should Be Suitable
- Highest Encryption Available
- You can Have VPN access On multiple
- Free trial available
- Have the facility To block more ads
VPN को किस - किस device में Connect कर सकते हैं
VPN के लिए सभी device जोकि internet से जुड़ सकती हैं, उन devices में vpn का उपयोग हो सकता है और अधिकतर VPN provider मल्टिपल platforms पर यह service प्रोवाइड करते हैं. जैसेकि laptop, tablet, smartphone एवं स्मार्ट टीवी पर काफी सारे टॉप provider अपने वीपीएन the Best free vpns of 2023 मिल जाएगा।
परन्तु free vpn की कुछ limitations हो सकती हैं, जैसेकि data limited जबकि कुछ vpn provider paid वर्जन का free trial कराते हैं। इस कंडीशन में VPN लेते समय बजट देखा जाना Obviously बात है।
परन्तु इतना अवश्य ध्यान रखना चाहिए कि वह VPN आप लोगों के लिए बेसिक future तो जरूर ही provide कराता हो जैसेकि privacy .
दोस्तो इसी के साथ VPN से सम्बंधित जैसे कि VPN kya hai , vpn kaise kam karta hai , VPN kaise use kare , VPN ka Full Form , VPN ke fayde , best VPN important information पूरी हो चुकी है.
अंतिम शब्द
दोस्तो मुझे उम्मीद है कि आप लोगों को यह आर्टिकल जरूर पसंद आया होगा और आप लोगों के मन में vpn kya hota hai या vpn kya hota hai in hindi से सम्बंधित जितने सवाल होंगे, उनके जवाब आप लोगों को मिल गए होंगे। अगर इसके वाबजूद भी आप लोगों के दिमाग में कोई सवाल या सुझाव है तो आप मुझे नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करें। ऐसे ही और चीजें सीखने अथवा जानने के लिए आप लोग मेरी वेबसाइट HindiMeBaat पर बने रहें। धन्यवाद
कोई टिप्पणी नहीं:
Write comment