नमस्कार दोस्तो स्वागत है आप सभी का आज की मेरी इस पोस्ट में। आज इस पोस्ट में मैं आप लोगों को vivo mobile ka lock kaise tode के बारे में बताऊंगा। बस आप सभी मेरी इस पोस्ट पर अंत तक बने रहिए।
दोस्तो, Vivo मोबाइल फोन का लॉक तोड़ने के लिए आपको सबसे पहले तो मोबाइल को रिकवरी मोड में ले जाना होगा और उसके बाद उसको हार्ड रिसेट करना पड़ेगा। मैं आप सभी को जानकारी के लिए बता दूँ कि हार्ड रिसेट करने पर मोबाइल का सारा का सारा डेटा डिलीट हो जाता है। दोस्तो, मैं केवल Vivo की ही बात नहीं कह रहा बल्कि किसी भी मोबाइल को हार्ड रिसेट करने से हम उसके लॉक को आसानी के साथ तोड़ सकते हैं।
वैसे कई बार क्या होता है कि Vivo के कुछ मोबाइल्स में रिकवरी मोड में हार्ड रिसेट करते वक्त मोबाइल का पासवर्ड भी मांगते हैं लेकिन इस पोस्ट में आप ये काम मेरे द्वारा बताए गए तरीके से बिना पासवर्ड के ही कर लेंगे क्योंकि मैं आपको यहाँ कुछ ऐसे codes का यूज़ करना बताऊंगा, जिससेकि आप अपने किसी भी vivo फोन के लॉक को आसानी के साथ तोड़ सकते हैं।
vivo phone ka lock kaise tode
Step 1: सर्वप्रथम आप अपने मोबाइल फोन में इमरजेंसी कॉल (Emergency Call) वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step 2: इसके बाद आप *#36529# कोड को एंटर करें।
Step 3: इसके बाद नीचे शो हो रहे कॉल बटन वाले ऑप्शन पर क्लिक करें। फिर ठीक इसी तरह से आपको बाकी के दो और कोड्स को डायल करना है।
दूसरा कोड : *#02583#
तीसरा कोड : 3680
Step 4: इसके बाद आप अपने मोबाइल फोन को switched off करें और उसके बाद आपको अपने मोबाइल को रिकवरी मोड में ले जाना है। इसके लिए आप अपने मोबाइल फोन के Volume Up और Power Key को बटन को एक साथ लॉन्ग press करें।
Step 5: इसके बाद रिकवरी मोड में जाने के लिए नीचे शो हो रहे रिकवरी मोड वाले बटन पर क्लिक करके इसको सिलेक्ट करें।
Note: रिकवरी मोड में cursor को ऊपर या नीचे करने के लिए आप Volume Up व Volume Down वाले बटन का यूज़ करें। ऑप्शन को चुनने के लिए आपको Power वाले बटन का प्रयोग करना होगा।
Step 6: अब, आपको Check System वाले बटन पर क्लिक करना है। अब इसमें जो सॉफ्टवेयर है वो आपके मोबाइल फोन में लगे हुए लॉक को चेक करेगा। फिर आपको OK बटन पर क्लिक करना है।
Step 7: अब आपको Clear data वाले विकल्प पर क्लिक करना है।
Step 8: सबसे पहले आप इसमें Clear Cache वाले बटन पर क्लिक करें और उसके बाद Return वाले बटन पर क्लिक करें।
Step 9 : अब, आप Clear All Data वाले बटन पर क्लिक करें। आपको एक पॉपअप विंडो दिखेगी, उसमें आपको OK बटन पर क्लिक करना है और Data Clear होने के बाद Return वाले बटन पर क्लिक करें।
Step 10: इसके बाद आपको Restart वाले बटन पर क्लिक करके अपने मोबाइल को रीस्टार्ट करना है।
Step 11: अब, आपको इसमें अपनी कंट्री चुन करके next बटन पर क्लिक करना है।
Step 12: आपको ऐसे ही अपना कम्पलीट सेटअप कर लेना है। अब, आप देख सकेंगे कि आपका मोबाइल अनलॉक हो चुका है।
तो दोस्तो इस तरीके का यूज़ करके आप किसी भी Vivo मोबाइल के फोन का लॉक बेहद सरलता के साथ खोल सकते हो और हाँ मैंने शुरू में आपको जो कोड्स बताए हैं, उनका उपयोग करना आप बिलकुल भी न भूलें। अगर आप लोग कोड्स का उपयोग नहीं करते हैं तो डेटा क्लियर करते वक्त्त मोबाइल आपसे पासवर्ड या फिर पिन जरूर मांगेगा और फिर इस कंडीशन में आप Vivo मोबाइल के लॉक को नहीं तोड़ सकेंगे। इसलिए कोड्स को डालना बिलकुल भी न भूलें।
Read also:-
अंतिम शब्द
दोस्तो मुझे उम्मीद है कि आप लोगों को यह आर्टिकल जरूर पसंद आया होगा और आप लोगों के मन में vivo mobile ka lock kaise tode या vivo phone ka lock kaise tode से सम्बंधित जितने सवाल होंगे, उनके जवाब आप लोगों को मिल गए होंगे। अगर इसके वाबजूद भी आप लोगों के दिमाग में कोई सवाल या सुझाव है तो आप मुझे नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करें। ऐसे ही और चीजें सीखने अथवा जानने के लिए आप लोग मेरी वेबसाइट HindiMeBaat पर बने रहें। धन्यवाद
कोई टिप्पणी नहीं:
Write comment