शनिवार, 16 नवंबर 2024

iphone ka lock kaise tode

 iphone ka lock kaise tode | आईफोन का लॉक कैसे तोड़े




iphone ka lock kaise tode



नमस्कार दोस्तो स्वागत है आप सभी का आज की मेरी इस पोस्ट में। आज इस पोस्ट में मैं आप लोगों को iphone ka lock kaise tode के बारे में बताऊंगा। बस आप सभी मेरी इस पोस्ट पर अंत तक बने रहिए।

दोस्तो कई बार क्या होता है कि हम लोग अपने iphone का पासकोड या पासवर्ड भूल जाते हैं और फिर उसको अनलॉक करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। यदि आप लोगों के पास भी कोई लॉक iphone मौजूद है, जिसको कि आप अनलॉक करना चाहते हैं तो आज इस पोस्ट के माध्यम से मैं आपको बताऊंगा कि किसी भी आईफोन का लॉक कैसे तोड़े ? तो चलिए शुरू करते हैं .


आप लोग Apple ID (iCloud) के जरिए आसानी से अपने iphone के लॉक को reset  कर सकते हैं। iPhone के लॉक को तोड़ने के लिए आप PC या फिर Mac का भी यूज़ कर सकते हैं। इसके अलावा iPhone Unlocking Tool की सहायता से आप iPhone के पासवर्ड को बेहद आसानी के साथ Reset कर सकते हैं। 


Note: इस पोस्ट में बताए गए दोनों ही तरीकों से आपके आईफ़ोन का सारा का सारा डाटा डिलीट हो जाएगा।



iTunes se iPhone ka lock kaise tode


Step 1: सर्वप्रथम आप अपने PC या फिर MAC में iTunes नाम के सॉफ्टवेयर को इनस्टॉल और डाउनलोड करें। 
Step 2: अब, आप अपने लॉक्ड (locked) iPhone को switched off करें और फिर रिकवरी मोड में जाएँ। अब, आप लोग नीचे दिए गए आईफोन मॉडल की इमेज के हिसाब से बटन को प्रेस करें और उसके बाद रिकवरी मोड को खोलें।



kisi bhi iphone ka lock kaise tode




Note: आपको ऊपर इमेज में दिखाए गए दोनों या फिर तीनों बटनों को एक साथ थोड़ी देर के लिए प्रेस करके रखना है जब तक की रिकवरी मोड ओपन ना हो जाए।


Step 3: अब इसके बाद आपका आईफोन रिकवरी मोड में चला जाएगा। इस टाइम पर अपने iPhone को PC या फिर Mac के साथ डाटा केबल (data cable) की सहायता से कनेक्ट करें।  




iphone ka lock kaise toda jata hai




Step 4: अब, फ़ोन कनेक्ट हो जाने के बाद आप iTune नाम के सॉफ्टवेयर को ओपन करें और उसके बाद आप अपने iphone को क्लिक करने के बाद उसको सिलेक्ट करें।  

Step 5: अब, आपको restore and update वाले बटन पर क्लिक करें। 



आईफोन का लॉक कैसे तोड़े




Step 6: इसके बाद आप कुछ समय तक इंतजार करें क्योंकि इस प्रक्रिया में 5 से लेकर 15 मिनट तक का भी वक्त लग सकता है। 

इस प्रक्रिया के पूरा हो जाने के बाद आप अपने आईफोन को PC या फिर Mac के साथ डिसकनेक्ट कीजिए। उसके बाद आप अपने iPhone को स्विच ऑन करें और साथ ही अपने आईफोन को फिर से नए सिरे से सेटअप करें। 


iCloud se iPhone ka lock kaise tode



Step 1: सर्वप्रथम आप पहले किसी अन्य फोन में iCloud की ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन करें। 

Step 2: इसके बाद अब आप Sign In पर क्लिक करें। 
Step 3: इसके बाद इसमें एप्पल आईडी से लॉगिन करें जोकि आपके लॉक्ड iPhone में लॉगिन है। 
Step 4: अब, आपको iCloud में लॉगिन हो जाना है। 


iphone ka lock kaise tode bina computer ke




Step 5: अब, आप find my device ऐप को ओपन करें। 



iphone ka lock kaise tutega




Step 6:  इसके बाद आपको Erase This Device पर क्लिक करना है। इससे आपका आईफोन रिसेट होना शुरू हो जाएगा। 



iphone ka lock kaise tode in hindi




Step 7: अब, आप अपने आईफोन को बेहद आसानी के साथ ओपन कर पाओगे और साथ ही अब आप इसका नए तरीके से कम्प्लीटली सेटअप भी कर पाओगे। 

इम्पोर्टेन्ट पॉइंट: यहाँ पर आपको एक बात का विशेष ख्याल रखना है कि आपके लॉक्ड iPhone में Find My Device ऐप का एक्टिवेट होना बहुत ही ज्यादा आवश्यक है। इसके साथ ही वो Locked iPhone इंटरनेट से connected होना भीकाफी जरूरी है

Read also:-



अंतिम शब्द


दोस्तो मुझे उम्मीद है कि आप लोगों को यह आर्टिकल जरूर पसंद आया होगा और आप लोगों के मन में iphone ka lock kaise tode या आईफोन का लॉक कैसे तोड़े से सम्बंधित जितने सवाल होंगे, उनके जवाब आप लोगों को मिल गए होंगे। अगर इसके वाबजूद भी आप लोगों के दिमाग में कोई सवाल या सुझाव है तो आप मुझे नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करें। ऐसे ही और चीजें सीखने अथवा जानने के लिए आप लोग मेरी वेबसाइट HindiMeBaat पर बने रहें। धन्यवाद


FAQs


क्या चोरी हो गए iPhone को अनलॉक किया जा सकता है ?


जी बिलकुल भी नहीं क्योंकि आप बिना किसी passcode या paasword के कोई भी चोरी हुए आईफोन को अनलॉक नहीं कर सकते हैं लेकिन हाँ आप उसकी Factory Reset तो जरूर कर सकते हैं और साथ ही iPhone Unlocking Tools का यूज़ करके आप बहुत ही आसानी के साथ अपने आईफोन के लॉक को तोड़ सकेंगे। 


क्या आप बिना कंप्यूटर या लैपटॉप के iPhone को अनलॉक कर सकते हैं ?


जी हाँ बिलकुल कर सकते हैं, आप लोग एप्पल आईडी के जरिए बिना passcode (PC) के ही अपने कंप्यूटर या लैपटॉप को अनलॉक कर सकते हैं। इसके अलावा आप Find My Device से भी अपने iPhone को अनलॉक कर सकते हैं। वैसे, find my device से आपके आईफोन का सभी डेटा और सेटिंग्स डिलीट हो जाएंगे। 



कोई टिप्पणी नहीं:
Write comment