शनिवार, 23 नवंबर 2024

sim card kiske naam par hai kaise pata kare

sim card kiske naam par hai kaise pata kare | सिम कार्ड किसके नाम पर है कैसे पता करें



नमस्कार दोस्तो स्वागत है आप सभी का आज की मेरी इस पोस्ट में। आज इस पोस्ट में मैं आप लोगों को sim card kiske naam par hai kaise pata kare के बारे में बताऊंगा।  बस आप सभी मेरी इस पोस्ट पर अंत तक बने रहिए।


सिम कार्ड किसके नाम पर है ? कैसे जाने (केवल 2 मिनट में ) : 


दोस्तो, आज की इस पोस्ट में मैं आप लोगों को बताऊंगा कि सिम कार्ड किसके नाम से है ?  यह कैसे पता करें कि जब हम लोगों के मोबाईल पर New Calls या फोन आते हैं तो हम लोग ज्यादातर टेंशन में आ जाते हैं कि आखिर वो इंसान कौन है और उसने कहाँ से call किया है ।  



sim card kiske naam par hai kaise pata kare


कई बार अपना सिम किसके नाम पर है, हम लोग ये बात भी भूल जाते हैं और जब हम लोगों का फोन कहीं खो जाता है या फिर कहीं चोरी हो जाता है तो हम लोगों को सबसे पहले ये पता लगाना काफी आवश्यक होता है कि सिम किसके नाम पर है  क्योंकि खोए हुए फोन को बंद करना काफी आवश्यक होता है। 


आज मैं आप लोगों को ये बात पूरी जानकारी  के साथ बताने वाला हूँ कि किसकी सिम किसके नाम पर है कैसे पता करें सिर्फ 2 मिनट में, यदि आप लोग किसी New number से phone करते हैं कि ये आप लोगों को ज्यादा परेशान करते हैं तो भी आप लोग इस मेरे द्वारा बताई गई इस trick के थ्रू मालूम कर सकते हैं कि वो इंसान आपको कहाँ से फोन कर रहा है और वह Sim Card किसके नाम पर Registered है ।


 सिम कार्ड किसके नाम पर है कैसे पता करें 


आप लोगों को जिस भी सिम का नाम और उसकी Location मालूम करनी है तो उसके लिए आप लोगों के फोन में उस सिम कार्ड कंपनी का मोबाइल Apps होना चाहिए यानी की यदि आप लोग Airtel Sim Card यूज़ करते हैं तो आप लोगों के मोबाइल में Airtel Apps उपलब्ध होना चाहिए। इसी प्रकार Jio, Idea, Vodafone, BSNL सिम कार्ड से आप लोग सभी सिम के बारे में जानकारी पता कर सकते हैं।  


यदि आप लोग एक ही Application से सभी मोबाइल नम्बर का नाम पता करना चाहते हैं तो आप लोग ये भी कर सकते हैं। आज, मैं आप लोगों से दोनों tricks के बारे में बात करूँगा। जिससे कि आप लोग ये बात असानी से पता कर सकतें है कि यह सिम किसके नाम पर है।


 Sim  किसके नाम पर Registered हैं कैसे पता करें


दोस्तो एक बात मैं आप लोगों को Clearly बता दूँ कि किसी भी सिम की पर्सनल Information जैसेकि सिम कार्ड किसके नाम पर है यह सब जानकारी इंटरनेट पर Publish नहीं की जाती है । यह केवल आवश्यक होने पर जैसे कि – किसी के साथ कुछ गलत हुआ हो या फिर किसी के साथ फ्रॉड हुआ हो तो इस case में आप लोग उस सिम कार्ड की जानकारी निकाल सकते हैं।


आज मैं आप लोगों को 2 तरीके शेयर करने जा रहा हूँ, आप लोगों को जो तरीका अच्छा लगे आप लोग उसको यूज़ कर सकते हैं तो चलिए अब हम लोग जानते हैं कि Sim Card की Location और Name कैसे पता करें।  


 Method : 1  


इस Process से आप लोग केवल  अपनी खुदकी सिम किसके नाम पर Registered है इनकी जानकारी आसानी के साथ प्राप्त कर सकते हैं । 


सबसे पहले आप लोग Play store पर जाइए और वहाँ से आप लोग अपनी Company की apps download कर लीजिए। जैसेकि मैं –  मान लो हमें Airtel Company की जानकारी मालूम करनी है तो हम लोगों को अपने फोन में play store Airtel application डाउनलोड करनी है। 


 आज मैं आप लोगों से Airtel company के Process को साझा करूँगा। यदि  आप लोगों की सिम दूसरी Company की है फिर भी आप लोग इस process को Follow करके इस चीज को जान सकते हैं क्योंकि सभी Company का Process सेम ही होता है। 



sim card kiske naam par hai kaise pata kare



  •  सबसे पहले आप लोग my Airtel Apps download करें 
  •  Registered बटन पर click करें
  •  Sim को select करें ( sim 1, sim 2 आपकी सिम किसमें लगी हुई है )
  •  Mobile number एंटर करें जिस सिम का आप लोग नाम मालूम करना चाहते हैं। 
  • अब OTP (One Time Password) डालें। 
  • अब, सबसे ऊपर आप लोगों को अपना Number और Name दोनों दिखाई देंगे। 



sim kiske naam par hai kaise maloom kare




इस प्रकार से आप लोग Jio, Vodafone, Idea, Airtel आदि सिम किसके नाम पर हैं पता लगा सकते हैं। इसके लिए आप लोगों को केवल उस Company के Apps को install करना है, उसके बाद सभी option सेम हैं.


 दूसरे की सिम किसके नाम पर हैं कैसे पता करें  


दूसरे की सिम किसके नाम पर है यह बात मालूम करने के लिए आप लोगों को एक app की आवश्यकता है। जिसका नाम है Truecaller Apps है इस apps की खास बात ये है कि जब भी किसी Unknown number से आप लोगों के फोन पर फोन आएगा तो उस Owner का नाम और Location दोनों आप लोगों को आपके मोबाइल की screen पर दिखाई देगा । 


Method : 2




number se kaise pata kare ki sim kiske naam par hai




  • सबसे पहले आप लोग Truecaller apps download करें।
  • उसमें अपना Account create करें और उसके बाद उसमें Login करें ।
  • अपने फोन का Internet or Location On करें।
  •  Search के Option में जाएँ।
  • अब, आप लोगों को जिस भी सिम का नाम पता करना है Search box में आप लोग उस सिम का मोबाइल नम्बर डाल दीजिए ।  



sim kiske naam par hai kaise jane online




उसके बाद आप लोगों की सिम किसके नाम पर है उसकी जानकारी आप लोगों को  मिल जाएगी जैसा कि आप लोग image में देख पा रहे हैं। 



अंतिम शब्द


दोस्तो मुझे उम्मीद है कि आप लोगों को यह आर्टिकल जरूर पसंद आया होगा और आप लोगों के मन में sim card kiske naam par hai kaise pata kare से सम्बंधित जितने सवाल होंगे, उनके जवाब आप लोगों को मिल गए होंगे। अगर इसके वाबजूद भी आप लोगों के दिमाग में कोई सवाल या सुझाव है तो आप मुझे नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करें। ऐसे ही और चीजें सीखने अथवा जानने के लिए आप लोग मेरी वेबसाइट HindiMeBaat पर बने रहें। धन्यवाद


कोई टिप्पणी नहीं:
Write comment