बुधवार, 30 अक्टूबर 2024

ghar par fevicol kaise banaen

ghar par fevicol kaise banaen | ghar per fevicol kaise banaen | घर पर फेविकोल कैसे बनाएं | ghar par fevicol kaise banate hain


नमस्कार दोस्तो, स्वागत है आप सभी का मेरी इस आज की पोस्ट में जिसका नाम है ghar par fevicol kaise banaen आज इस पोस्ट के माध्यम से मैं आप लोगों को घर पर फेविकोल कैसे बनाएं के बारे में बताऊँगा कि इसको हम घर बैठे कैसे तैयार कर सकते हैं। 



ghar par fevicol kaise banaen


ghar per fevicol kaise banaen


फ़ेविकोल एक प्रकार का चिपकने वाला पदार्थ है जिसका यूज़ काफी सारे कामों के लिए किया जाता है। आटा और पानी का यूज़ करके सबसे आसान ग्लू बनाया जाता है। आप लोग कॉर्नस्टार्च या दूध से भी ग्लू को बना सकते हैं। ग्लू बनाने के सभी तरीके आसान, नॉन-टॉक्सिक व पेपर मेशे प्रोजेक्ट सहित किसी भी तरह के पेपर क्रॉफ्ट के लिए काफी उचित है। आटे के बने ग्लू की अपेक्षा मिल्क ग्लू अधिक प्रभावशाली होता है.


पेपर मेशी ग्लू बनाने की सामग्री


  • 1 कप आटा
  • 1/3 कप चीनी
  • 1 छोटा चम्मच सफेद विनेगर मिला हुआ 1 से 3/2 कप पानी

अपनी सामग्री को इकट्ठा करें 


पेपर मेशी ग्लू बनाने के लिए आप लोग आटा, चीनी, पानी और विनेगर का यूज़ करेंगे। आप लोग कम या ज्यादा ग्लू बनाने के लिए अपनी जरूरत के अनुसार रेसिपी की सामग्री को ऐडजस्ट करें। वैसे तो आटा और चीनी के मिश्रण का मूल अनुपात 3:1 है। आप लोग प्रति एक कप आटे के लिए एक छोटे चम्मच विनेगर का इस्तेमाल करें।
यदि आप लोग मुलायम पेस्ट बनाना चाहते हैं, तो पेस्ट बनाने से पहले आटे को अच्छी तरह से छान लें।

एक कप आटे के साथ ⅓ (एक तिहाई ) कप चीनी मिक्स करें


एक छोटे से सॉस पैन या फिर किसी कटोरे में, आटे और चीनी को किसी चम्मच अथवा  फेंटनी की मदद से मिक्स करें ताकि वह अच्छे तरीके से ब्लेंड हो सके।

मिश्रण में ¾ कप पानी और एक छोटा चम्मच विनेगर मिक्स करें 


एक गांठ-रहित मुलायम मिश्रण मिलने तक इसे अच्छे तरीके से फेंटें। फेंटने के बाद आप लोगों को गाढ़े पेस्ट की कन्सिस्टन्सी (स्थिरता) देखने मिलेगी। ग्लू को अपनी इच्छा के अनुसार पतला बनाने के लिए बचे पानी, ¼ कप से ¾ कप, को मुलायम मिश्रण में मिक्स करें और अच्छे तरीके से फेंटें। मुलायम एवं थोड़ा पतला न कि पानी जैसा ग्लू मिलने तक मिश्रण को अच्छे प्रकार से मिक्स करते रहें। अब तैयार किया गया पेस्ट न ही ज्यादा गाढ़ा और न ही ज्यादा पतला होना चाहिए।

मध्यम आँच पर पकाएं


तैयार किए गए मिश्रण को अब एक सॉस पैन में डालें और गैस को ऑन करें; मिश्रण जब तक गाढ़ा न हो जाए तब तक इसको लगातार हिलाते रहें। जब मिश्रण उबलना शुरू हो जाए, तब गैस को बंद कर दें।

यूज़ करने से पहले ग्लू को ठंडा होने दें


मिश्रण ठंडा हो जाने के बाद, पेपर मेशी प्रोजेक्ट सहित आप लोग किसी भी क्रॉफ्ट प्रोजेक्ट में इसका उपयोग कर सकते हैं। जब आप सभी का क्रॉफ्ट वर्क पूरी तरह से कम्पलीट हो जाएगा, तो बचे हुए ग्लू को एक सील्ड कंटेनर में डालकर एक फ्रिज में रख दें। इस ग्लू को आप लोग फ्रिज में कम से कम  2 से 4 हफ्ते तक रख सकते हैं। 


अब किसी भी चीज को ग्लू से चिपकाएं


ग्लू ठंडा होने पर, आप लोग इससे पेपर मेशी, क्रॉफ्ट प्रोजेक्ट और कुछ भी चीज को सरलता के साथ चिपका सकते हैं। यह जो है पूरी तरह से नॉन-टॉक्सिक भी है। एक बात यह सुनिश्चित कर लें कि इस ग्लू द्वारा बनाए गए कोई भी प्रोजेक्ट अच्छे तरीके से सूखे हैं अथवा नहीं क्योंकि यदि प्रोजेक्ट में नमी रह जाती है तो कुछ दिनों बाद उस पर फफूँदी आने की आशंका हो सकती है। फफूँदी को पैदा होने के लिए नमी की जरूरत  होती है तो जब आप लोग अपने प्रोजेक्ट को भलीभांति सुखा लेते हैं या किसी अवन (oven) में गर्म कर लेते हैं, तब फफूँदी आप लोगों के प्रोजेक्ट से मीलों दूर रहती है। 



अंतिम शब्द


दोस्तो मुझे उम्मीद है कि आप लोगों को यह आर्टिकल जरूर पसंद आया होगा और आप लोगों के मन में ghar par fevicol kaise banaen से सम्बंधित जितने सवाल होंगे, उनके जवाब आप लोगों को मिल गए होंगे। अगर इसके वाबजूद भी आप लोगों के दिमाग में कोई सवाल या सुझाव है तो आप मुझे नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करें। ऐसे ही और चीजें सीखने अथवा जानने के लिए आप लोग मेरी वेबसाइट HindiMeBaat पर बने रहें। धन्यवाद

कोई टिप्पणी नहीं:
Write comment