bina paise ke recharge kaise kare
नमस्कार दोस्तो स्वागत है आप सभी का आज की मेरी इस पोस्ट में। आज इस पोस्ट में मैं आप लोगों को bina paise ke recharge kaise kare के बारे में बताऊंगा। बस आप सभी मेरी इस पोस्ट पर अंत तक बने रहिए।
दोस्तो, पहले के समय में हम लोगों को अपना मोबाइल रिचार्ज करवाने के लिए मोबाइल की दुकान पर जाना होता था क्योंकि उस टाइम में हम लोगों के पास ज्यादा ऑप्शन भी उपलब्ध नहीं थे लेकिन यदि आज के समय की बात की जाए यानी की साल 2024 में मोबाइल रिचार्ज करना बेहद आसान और काफी सुविधाजनक हो गया है क्योंकि आज के टाइम में हमें अपना मोबाइल रिचार्ज कराने के लिए किसी भी दुकान पर जाने की कैसी भी जरूरत नहीं पड़ती है। आज के समय में हम लोग घर बैठे ही अपने खुद के एंड्राइड मोबाइल से ही अपना मोबाइल रिचार्ज कर सकते हैं और साथ ही सभी लोगों का भी मोबाइल रिचार्ज कर सकते हैं। अब, ये ऑनलाइन घर बैठे रिचार्ज करना हम लोगों के लिए एक अच्छी खासी सुविधा मिल गई है। जिसका लोग अब खूब फायदा उठा रहे हैं।
आज के टाइम में आप लोगों को कुछ ऐसे एप्स देखने को मिल जायेंगे, जिनसेकि आप अपना मोबाइल रिचार्ज कर सकते हो लेकिन यदि हम लोग फ्री मोबाइल रिचार्ज करने वाली एप्स की बात करें तो कुछ गिने चुने ऐप ही हमें देखने को मिलेंगे और उनमें से कुछ ऐप्स ऐसे भी होंगे जोकि बिलकुल फ्रॉड होंगे लेकिन आप लोगों को परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि इस पोस्ट के माध्यम से मैं आप लोगों को बिना पैसे के रिचार्ज कैसे करें से संबंधित एप्स के बारे में बताने वाला हूँ, जिनके जरिए आप लोग अपना मोबाइल रिचार्ज बिल्कुल फ्री में कर सकते हो .
यदि आप लोग एक स्टूडेंट है और ज्यादातर आपके पास अपना मोबाइल रिचार्ज करने के लिए फ़ोन में पैसे नहीं होते हैं तो इस कंडीशन में आप लोग मेरे द्वारा नीचे बताए गए एप्स के बारे में पढ़कर अपना बिना पैसे के मोबाइल रिचार्ज कर सकते हो तो चलिए अब बिना देरी किए मैं आप लोगों बताता हूँ कि उन एप्प्स की मदद से आप bina paise ke recharge kaise kare तो चलिए शुरू करते हैं :
bina paise ke recharge kaise kare
फ्री में रिचार्ज करने वाले एप्स कुछ इस प्रकार से हैं :
- Airtel Thanks – Recharge & UPI
- Angel One
- Upstox App
- Google Pay
- EG Payment – Recharge Cashback
- mPaisa
Airtel Thanks – Recharge & UPI
Download Airtel Thanks App
Airtel Thanks App se bina paise ke recharge kaise kare
Angel One se bina paise ke recharge kaise kare
Download Angel One
Upstox App se bina paise ke recharge kaise kare
एंजेल वन की तरह ही Upstox भी स्टॉक मार्केट ऐप है। जिसको कि हम लोग एक शेयर मार्केट ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म भी कहते हैं। Upstox आप लोगों को रेफर टू अर्न करने की सुविधा देता है, आपको बस सीधे नीचे दिए बटन पर क्लिक करके Upstox ऐप में अपना अकाउंट क्रिएट करना है, अकाउंट बनाने के बाद आप लोगों को अपने अकाउंट को पैन कार्ड व आधार कार्ड के जरिए वेरीफाई करना है। उसके बाद ही आप लोग Upstox में रेफर टू अर्न प्रोग्राम को ज्वाइन कर सकेंगे।
Download Upstox
जैसे ही आप लोगों का इसमें अकाउंट वेरीफाई हो जाता है तो आप लोग अपने Upstox के रेफरल लिंक द्वारा अपने दोस्तों और अपने फैमिली मेंबर्स को Upstox ऐप को डाउनलोड करवा सकते हैं। यदि आप लोग Upstox में एक रेफरल जोड़ते हैं तो आप लोगों को यहां एक रेफरल पर 500 रूपए प्राप्त होंगे। जिसको कि आप लोग अपने बैंक अकाउंट में बड़ी ही आसानी के साथ ट्रांसफर कर सकते हैं और फिर एटीएम के थ्रू या फिर बैंक जाकर उस पैसे को निकाल भी सकते हैं और फिर इन 500 रूपए से आप अपना फ्री में कोई भी रिचार्ज कर सकते हैं या बाजार से कुछ अपने लिए खरीद सकते हैं या किसी मोबाइल की दुकान पर जाकर मोबाइल रिचार्ज भी करा सकते हैं।
Google Pay se bina paise ke recharge kaise kare
Google Pay गूगल द्वारा बनाया गया एक ऑनलाइन पेमेंट ऐप है। इस ऐप की मदद से आप लोग किसी के भी बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं, अपने मोबाइल का रिचार्ज कर सकते हैं, बिजली बिल का भुगतान कर सकते हैं, डिश टीवी का भुगतान कर सकते हैं, अपना गैस सिलिंडर बुक कर सकते हैं इत्यादि और साथ ही ये ऐप आप लोगों को पैसा कमाने का भी मौका देता है।
Download Google Pay
इस ऐप में आप लोगों को रेफर टू अर्न मनी का ऑप्शन देखने को मिलता है। यदि आप लोग इसे अपने दोस्तों या फिर किसी जान पहचान वाले लोगों के साथ रेफर करते हैं और यदि वो लोग आपके रेफरल लिंक के द्वारा गूगल पे ऐप को डाउनलोड करते हैं, तो इसके आप लोगों को एक रेफरल पर 201 रूपए मिलते हैं। जिससे कि आप लोग इन रुपयों से अपना फ्री में मोबाइल रिचार्ज कर सकते हो या फिर उस पैसे को अपने बैंक अकाउंट में भी ट्रांसफर कर सकते हो। ये फ्री में मोबाइल रिचार्ज करने का सबसे अच्छा तरीका है।
EG Payment - Recharge Cashback se bina paise ke recharge kaise kare
EG Payment एक प्रकार का मोबाइल रिचार्ज ऐप है, जोकि आप लोगों को पर रेफरल पर 25 रूपए का बोनस प्रदान करता है। साथ ही इस ऐप के जरिए रिचार्ज करने पर आपको काफी अच्छा खासा कैशबैक भी मिलता है और इस ऐप से रिचार्ज करने पर आपका कोई भी अतिरिक्त पैसा नहीं देना होता है यानी की आपको कोई भी प्लेटफार्म फी नहीं देनी पड़ती है। आप लोग जितने भी रुपए का इससे रिचार्ज करोगे, आपको उतने ही रुपए का इससे पूरा लाभ मिलेगा।
Download EG Payment
यदि आप लोग अपना फ्री में मोबाइल रिचार्ज करना चाहते हैं तो आप लोग इस मोबाइल ऐप को इंस्टॉल कर सकते हैं जिसका कि लिंक मैंने ऊपर दिया हुआ है। बस आप लोगों को इस ऐप को डाउनलोड करना है और अपने दोस्तों या फिर अपने रिश्तेदारों को ये रेफर करना है जितने ज्यादा से ज्यादा आप रेफरल जोड़ेंगे, उतना ही ज्यादा आप लोगों को इससे रेफरल कमीशन प्राप्त होता रहेगा और साथ ही इस ऐप के अंदर आपको अपना अकाउंट वेरीफाई करने की भी कोई आवश्यकता नहीं है। ये भी फ्री में रिचार्ज करने का एक बहुत ही शानदार एप्प है।
mPaisa se bina paise ke recharge kaise kare
यदि आप लोग एक ऐसे एप्प को सर्च कर रहे हैं, जिसको कि आप लोग केवल रेफर करके पैसे कमा सके और फिर उस कमाए हुए पैसे से अपना मोबाइल रिचार्ज कर सके या फिर उसको किसी बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सके तो ये ऐप आप लोगों के लिए सबसे सुन्दर एप्प है। इस ऐप में आपको केवल सिंपली अपना अकाउंट क्रिएट करना है और इसे लॉगिन कर लेना है।
Download mPaisa
लॉगिन करने के बाद आपको इसमें Redeem वाले ऑप्शन में जाना है और अपने रेफरल लिंक को कॉपी कर उसको अपने दोस्तों व जान पहचान वालों के साथ शेयर करना है और जैसे ही आपके दोस्त आपके लिंक से इस ऐप को डाउनलोड करेंगे तो आपको इसके 800 पॉइंट मिलेंगे, इसमें आप लोगों को 100 पॉइंट पर 1रुपया मिलता है यानी आपको 800 कोइन्स के पूरे 8 रूपए मिलेंगे और इन पैसों को आप लोग अपनी यूपीआई आईडी के थ्रू अपने बैंक अकाउंट में आसानी से ट्रांसफर कर सकते हैं और साथ ही धीरे धीरे ये पैसे इकट्ठे करके फ्री में अपना मोबाइल रिचार्ज भी कर सकते हैं।
RozDhan App se bina paise ke recharge kaise kare
दोस्तो RozDhan App एक बहुत ही शानदार ऐप है जोकि वीडियो देखकर पैसा कमाने वाला एप है, जहाँ पर आप लोग विभिन्न प्रकार के Video देखकर पैसे कमा सकते हैं, लेकिन ऐसा कतई नहीं हैं कि RozDhan App में आप केवल Video को देखकर ही पैसे कमा सकते हैं |
असल में Video देखने के अलावा भी आप लोग Rozdhan App में कई प्रकार के Task को पूरा करके, Refer करके , Spin करके, आर्टिकल को रीड करके इत्यादि जैसे काफी तरीकों से पैसे कमा सकते हैं। अब इससे आप जितने भी पैसे कमाते हैं उनको आप तुरंत अपने Paytm Wallet में Transfer करके बिलकुल फ्री में अपना Mobile Recharge कर सकते हैं |
RozDhan App के द्वारा आप लोग पैसे कमाकर किसी भी Network के सिम का बिलकुल Free में Recharge कर सकते हैं यानी की RozDhan App के थ्रू आप लोग बिना पैसे के मतलब की फ्री में अपना मोबाइल रिचार्ज कर सकते हैं।
इसके लिए सबसे पहले आपको Google Play Store के जरिए RozDhan App को Download करके अपने मोबाइल नंबर की मदद से एक RozDhan Account क्रिएट करना है।
Download RozDhan App
इसके बाद आप लोग RozDhan App में विभिन्न प्रकार के Task को पूरा करके और साथ में Video को देखकर पैसे कमा सकते हैं। RozDhan App से कमाए गए इस पैसे को आप अपने Paytm Wallet में डायरेक्ट ट्रान्सफर करके फ्री में अपना mobile recharge कर सकते हैं | ये भी फ्री में मोबाइल रिचार्ज करने का एक बढ़िया तरीका है।
अंतिम शब्द
दोस्तो मुझे उम्मीद है कि आप लोगों को यह आर्टिकल जरूर पसंद आया होगा और आप लोगों के मन में bina paise ke recharge kaise kare से सम्बंधित जितने सवाल होंगे, उनके जवाब आप लोगों को मिल गए होंगे। अगर इसके वाबजूद भी आप लोगों के दिमाग में कोई सवाल या सुझाव है तो आप मुझे नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करें। ऐसे ही और चीजें सीखने अथवा जानने के लिए आप लोग मेरी वेबसाइट HindiMeBaat पर बने रहें। धन्यवाद
FAQ's
प्रश्न: भारत में सबसे बढ़िया रिचार्ज ऐप कौन सा है?
उत्तर: भारत में सबसे बढ़िया रिचार्ज ऐप “Google Pay, Paytm, PhonePe और Freecharge” हैं। ये सभी ऐप्स आपको मोबाइल रिचार्ज करने पर काफी अच्छा खासा कैशबैक देते हैं, साथ ही इन एप्स को यूज़ करना भी बेहद आसान है।
प्रश्न: क्या गूगल पे से रिचार्ज करने पर चार्ज लगता है?
उत्तर: जी हां बिल्कुल, Google Pay से रिचार्ज करने पर आपको 3 रूपए का एक्स्ट्रा शुल्क देना पड़ता है।
प्रश्न: खुद से मोबाइल रिचार्ज कैसे करें?
उत्तर: यदि आप लोग किसी दुकानदार से रिचार्ज नहीं कराना चाहते हैं और आप अपना खुद का मोबाइल रिचार्ज खुद ही करना चाहते हैं, तो आप “Google Pay, Paytm, PhonePe व Freecharge” ऐप्स के थ्रू आप अपना मोबाइल रिचार्ज बहुत ही सरलता के साथ कर सकते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
Write comment