गुरुवार, 5 दिसंबर 2024

ruthi ladki ko kaise manaye

 ruthi ladki ko kaise manaye


नमस्कार दोस्तो स्वागत है आप सभी का आज की मेरी इस पोस्ट में। आज इस पोस्ट में मैं आप लोगों को ruthi ladki ko kaise manaye के बारे में बताऊंगा। बस आप सभी मेरी इस पोस्ट पर अंत तक बने रहिए।


दोस्तो, आपने अक्सर ये सुना होगा कि लड़का लड़की प्यार में एक दूसरे से रूठते रहते हैं। अगर आपकी गर्लफ्रेंड भी किसी कारणवश आपसे रूठ गई है  तो आज मैं आप लोगों को रूठी लड़की को कैसे मनाए के बारे में कुछ बढ़िया से टिप्स बताऊंगा जिससे  कि आप नाराज लड़की को आसानी से मना सकते हैं तो चलिए अब मैं आप लोगों को उन टिप्स के बारे में बताता हूँ .

ruthi ladki ko kaise manaye


वैसे यदि किसी रिश्ते में प्यार भरी नोंक झोंक न हो तो वो रिश्ता एक समय बाद हमें बोरिंग सा लगने लगता है और यदि यही नोंक झोंक ज्यादा लम्बे समय तक हो जाए तो रिश्तों में दरार आनी शुरू हो जाती है। इसी वजह से घर के बड़े बुजुर्ग कपल्स के बीच के झगड़े को जल्द से जल्द सुलझाने की कोशिश करते हैं। वो इसलिए ताकि दोनों के रिश्ते के बीच प्यार और मान सम्मान बना रहे। यदि इसी बात को हम गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड के रिश्ते पर लागू करें तो उनको भी मनाने करने के काफी सारे टिप्स और ट्रिक्स मौजूद हैं जोकि इस प्रकार हैं :


सबसे पहले उससे बात करें 


अधिकतर कपल एक कॉमन गलती करते हैं. वो ये कि वो रूठने के बाद आपस में बातचीत करना बंद कर देते हैं। उनको ये लगता है कि सुबह उठेंगे, सब अपने आप सही हो जाएगा लेकिन ये सब वैसे होता नहीं है। यदि आप नाराज हैं तो फिर सामने वाले को बताएं कि क्यों नाराज हैं और यदि सामने वाला नाराज है तो उससे पूछें कि आखिर बात क्या है। इस दौरान पूरे इत्मीनान के साथ एक-दूसरे की बात सुनें और उसको समझें। ऐसे समय पर दोनों को एक दूसरे की बातें रखने का मौका मिलना चाहिए। फिर जिसको भी अपनी गलती लग रही हो, वह उसको सॉरी बोल दे बस बात खत्म। 



अपनी गलती की माफी मांगें 



यदि आपने किसी लड़की के मान सम्मान को ठेस पहुंचाई है या उसके इमोशंस के साथ खिलवाड़ किया है या फिर उसको किसी वजह से हर्ट किया है तो इन सब बातों के लिए सबसे पहले उससे माफी मांगे और साथ ही उसको कोई गिफ्ट भी प्रोवाइड करें। आप लोग चाहें तो SMS के जरिए भी उसको Sorry बोल सकते हैं। इससे क्या होगा कि लड़की को थोड़ा बहुत अंदर से कुछ फील होगा कि आपने उसको सॉरी बोला है और आप इसके लिए काफी शर्मिंदा हैं तो वो आपको शायद वो माफ कर देगी।



उसको कहीं डेट पर ले जाएँ



रूठी हुई लड़की को मनाने के लिए आप उसको कहीं रोमांटिक डेट पर ले जाएँ। कोशिश ये रहनी चाहिए कि उस दिन उसका पूरा ध्यान आप पर ही फोकस रहे। ये सब चीज को करते हुए आप उसके रूठेपन को समझने की कोशिश कीजिए। रोमांटिक डेट पर ले जाने का आपका प्लान उसकी नाराजगी को खत्म करवा सकता है।    


म्यूजिक से मनाएं


दोस्तो, म्यूजिक किसी थेरपी से कम नहीं है, आज के टाइम में तो इससे सम्बंधित रिसर्च भी सामने आ चुकी हैं कि यदि कोई बीमार हो तो गानों का सहारा लिया जाता है, नींद न आ रही हो तो संगीत या गाने सुनते हैं लेकिन यदि गर्लफ्रेंड नाराज हो गई है तो भी हम  म्यूजिक की सहायता ले सकते हैं। आप लोग अपनी गर्लफ्रेंड को कोई बढ़िया गाना डेडिकेट करें या फिर कोई ऐसा गीत गुनगुनाएं, जिसकी यादें आपके रिश्ते से जुडी हुई हों। इससे वह अवश्य ही मान जाएगी और आपकी इस क्यूट सी हरकत से इंप्रेस भी हो जाएगी। वैसे भी आजकल म्यूजिक सुनकर लोगों का मूड भी फ्रेश हो जाता है। 


उसको शॉपिंग कराएं 


यदि आप लोग रूठी हुई  किसी लड़की को मनाना चाहते हैं तो आप उसका शॉपिंग कराने का मूड बना सकते हैं ताकि उसको भी ये महसूस होने लगे कि आपको उसकी कितनी फिक्र है। आप लोग उसे किसी मॉल या फिर किसी बड़े शोरूम में शॉपिंग कराने ले जाएँ। इससे उसकी नाराजगी जल्द ही गायब हो जाएगी। 


उसको कोई उपहार दें


यदि कोई लड़की किसी वजह से आपसे रूठ गई है तो आप उसको कोई गिफ्ट दें, गिफ्ट में आप लोग उसे कोई गुलाब का फूल, फूलों का गुलदस्ता या फिर अपने हिसाब से जो आपको अच्छा लगे वो उपहार दे सकते हैं। ये भी रूठी हुई लड़की को मानाने का एक अच्छा तरीका है। 


उससे कॉल पर बात करें 


यदि कोई लड़की या आपकी गर्लफ्रेंड आपसे रूठ गई है तो फौरन आप उसको कॉल लगाएं और उससे बात करें। यदि आपको अपनी गलती महसूस हो रही है तो झट से उसको sorry बोल दें और यदि आपको उसकी गलती महसूस हो रही है तो उसको एहसास दिलाएं। यदि उसको फिर भी अपनी गलती नहीं लग रही है तो आप ही उसको सॉरी बोलकर बात खत्म करेंगे तो और भी अच्छी बात है क्योंकि उसको एक न एक दिन खुद व खुद अपनी गलती का एहसास होगा और उसको गिलटी फील होगा। उसको ये महसूस होगा कि आपकी गलती न होने के वाबजूद भी आपने ही उससे  माफी मांगी और वो खुद ही आपको अपना लेगी वशर्ते गलती उसकी हुई तो। यदि गलती आपकी नजर आ रही है फिर तो आपको ही उसको सॉरी बोलना पड़ेगा और उसे मनाना पड़ेगा। 


उसको किसी होटल या रेस्टोरेंट ले जाएँ 


रूठी हुई लड़की को मनाने के लिए उसको किसी फाइव स्टार होटल या फिर किसी अच्छे से रेस्टोरेंट में ले जाएँ और उससे कहें कि तुम्हें जो भी खाने को आर्डर करना है वो बिना किसी झिझक के करदो और पैसों की चिंता बिलकुल मत करो और उससे ये बोलो कि ये मेरी तरफ से तुम्हारे लिए एक सरप्राइज गिफ्ट है। इस तरह से भी आप रूठी हुई लड़की को आसानी से मना सकते हैं। 


उसको किसी लॉन्ग ड्राइव पर ले जाएँ 


यदि आप किसी नाराज लड़की को मनाने की सोच रहे हैं तो उसको किसी लॉन्ग ड्राइव पर घुमाने के लिए ले जाएँ। जैसेकि किसी पहाड़ी इलाके शिमला, ऊटी, कुल्लू मनाली, लेह लद्दाख इत्यादि जगहों पर क्योंकि इन जगहों का मौसम भी काफी अच्छा है। लड़की को इन जगहों पर काफी अच्छा महसूस होगा और इससे उसकी नाराजगी भी दूर हो जाएगी। 


अंतिम शब्द


दोस्तो मुझे उम्मीद है कि आप लोगों को यह आर्टिकल जरूर पसंद आया होगा और आप लोगों के मन में ruthi ladki ko kaise manaye से सम्बंधित जितने सवाल होंगे, उनके जवाब आप लोगों को मिल गए होंगे। अगर इसके वाबजूद भी आप लोगों के दिमाग में कोई सवाल या सुझाव है तो आप मुझे नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करें। ऐसे ही और चीजें सीखने अथवा जानने के लिए आप लोग मेरी वेबसाइट HindiMeBaat पर बने रहें। धन्यवाद

कोई टिप्पणी नहीं:
Write comment