kaise pata kare ki pet me ladka hai ya ladki - कैसे पता करे की पेट में लड़का है या लड़की
नमस्कार दोस्तो स्वागत है आप सभी का आज की मेरी इस पोस्ट में। आज इस पोस्ट में मैं आप लोगों को बताऊंगा कि kaise pata kare ki pet me ladka hai ya ladki, कैसे आप लोग मेरे द्वारा बताये गए तरीकों से ये जान सकते हैं कि पेट में लड़का है या लड़की।
दोस्तो माँ बनना दुनिया में हर औरत का सपना होता है। जैसे ही किसी औरत को ये मालूम पड़ता है कि वो मां बनने वाली है तो सबसे पहले उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहता और इसके बाद उसके दिमाग में एक विचार आता है कि आखिर उसके बेटा होगा या फिर बेटी। गर्भवती (प्रेगनंट) होने के बाद शायद प्रत्येक स्त्री के मन में यह सवाल जरूर उठता होगा कि बेटा होगा या फिर बेटी?
दोस्तो प्रेगनेंट होने के बाद प्रत्येक महिला सबसे पहले यही उम्मीद करती है कि उसका बच्चा एकदम स्वस्थ और हस्टपुष्ट रहे। अच्छा एक चीज ये भी आती है कि मां को इस बात की चिंता हो या न हो लेकिन उसके परिवार के लोगों के मन में यह सवाल अवश्य आता है कि लड़का होगा या लड़की। दोस्तो, मैं आप सभी को एक बात साफ साफ बता दूँ कि भारत में जन्म से पहले बच्चे के लिंग के बारे में पता करवाना गैर कानूनी अपराध है लेकिन फिर भी ऐसे बहुत से तरीके और संकेत हैं, जोकि ये बताते हैं कि औरत के पेट में लड़का है या लड़की। पहले के जमाने में जब आया डिलीवरी करवाती थीं, तब वो इन्हीं तरीकों से बता दिया करती थीं कि इस औरत के बेटा होगा या बेटी।
कैसे पता करे कि पेट में लड़का है या लड़की तो इसके लिए काफी सारे तरीके और शरीर में संकेत मौजूद हैं; जिनकी सहायता से आप पेट में लड़का या लड़की होने का पता कर सकते हैं तो चलिए उन तरीकों के बारे में जानते हैं कि आखिर कौन से ऐसे तरीके है जिनसे कि पेट में लड़का है या लड़की होने का पता आसानी के साथ लगाया जा सकता है -
- त्वचा में बदलाव
स्किन में बदलाव महिला के गर्भवती होने पर शुरुआती बदलाव है। बच्चे का लिंग बताने के लिए आया भी महिलाओं की स्किन को ही देखती थीं। यदि किसी औरत की स्किन ड्राई हो रही है तो समझ लिया जाता कि उसको बेटा होगा और यदि स्किन ऑयली होती तो समझा जाता कि बेटी होगी।
इसके साथ ही प्रेग्नेंसी में यदि स्किन पर मुहांसे हो जाए, तो इसको बेटी होने का संकेत माना जाता है। ऐसा माना जाता है कि बेटी होने पर त्वचा पर तेल अधिक बनता है।
- गर्भावस्था में निखार
कहा जाता है कि जब पेट में लड़का हो तो मां का चेहरा काफी चमकने लगता है। प्रेगनेंसी के दौरान चेहरे पर चमक आने को ही प्रेग्नेंसी ग्लो कहते हैं। पहले के जमाने में आया प्रेगनेंट महिला के चेहरे की चमक को देखकर ही बता दिया करती थीं कि उनके घर में बेटा होगा या बेटी।
- बालों की बनावट
बच्चे के लिंग के बारे में मालूम करने के लिए सबसे सामान्य टेस्ट बालों का टेक्सचर (बालों की बनावट) भी है। कहा जाता है कि यदि मां के बाल प्रेग्नेंसी में ज्यादा घने हो जाएं तो इसका मतलब ये हुआ कि लड़का होगा। वहीं यदि बाल हलके हो जाएं और बाल काफी अधिक झड़ने लगे तो समझ लीजिए कि आपको बेटी होने वाली है।
गर्भवती औरत का प्रेग्नेंसी में वजन बढ़ने का मतलब यह है कि लड़की होगी लेकिन यदि केवल आपके पेट का आकार बढ़ रहा है तो इसका मतलब ये है कि आपको बेटा होगा।
- पैरों का तापमान और आकार
यदि प्रेग्नेंसी में आप लोगों के पैर बाकी दिनों की तुलना में अधिक ठंडे हो रहे हैं तो इससे आप लोग अनुमान लगा सकते हैं कि आपको बेटा होने वाला है। वहीं पैरों के तापमान में यदि कोई बदलाव नहीं है तो इसका मतलब ये हो सकता है कि बेटी होगी।
पैरों के आकार में बदलाव आने का संबंध भी बच्चे के लिंग से बताया जाता है। यदि आपके पैर का आकार लगभग दोगुना यानी की पहले की अपेक्षा डबल हो जाए, तो इसके लिए बेटा होने का संकेत माना जाता है। वहीं यदि इसमें कोई बदलाव न आए तो कहते हैं कि बेटी होने वाली है।
- गर्भावस्था में सिरदर्द
जिन गर्भवती औरतोँ को केवल जरा सी देर के लिए ही सिरदर्द हो तो यह बेटा लड़का होने का संकेत होता है। गर्भवती औरत की स्लीपिंग पोजीशन से भी बच्चे के लिंग का पता किया जा सकता है। यदि गर्भवती औरत दायीं यानी की सीधी करवट के बल अधिक लेटती है तो उसको ये बेटा होने के लक्षण हैं और यदि वो महिला बाईं यानी की उलटी करवट के बल लेटती है तो उसको निश्चित ही बेटी होगी।
नोट: गर्भावस्था में इस प्रकार के बदलावों और लक्षणों के आधार पर पेट में पल रहे शिशु के जेंडर को मालूम करने की बात को विज्ञान अपनी कतई सहमति नहीं देता है। वैज्ञानिकों का यह कहना है कि इस बात का कोई प्रमाण (सबूत) नहीं है कि इन संकेतों या इन बातों के जरिए ये पता लगाया जाए कि पेट में लड़का है या लड़की। ये सब सुनी-सुनाई बातें या फिर ऐसे विचार हैं और इनका कोई भी वैज्ञानिक आधार नहीं है तो मेरे कहने का मतलब यह है कि आप लोग इन सुनी सुनाई बातों को ही सच न मानें क्योंकि कभी कभी अनुमान गलत भी साबित हो सकता है।
अंतिम शब्द
दोस्तो मुझे उम्मीद है कि आप लोगों को यह आर्टिकल जरूर पसंद आया होगा और आप लोगों के मन में kaise pata kare ki pet me ladka hai ya ladki से सम्बंधित जितने सवाल होंगे, उनके जवाब आप लोगों को मिल गए होंगे। अगर इसके वाबजूद भी आप लोगों के दिमाग में कोई सवाल या सुझाव है तो आप मुझे नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करें। ऐसे ही और चीजें सीखने अथवा जानने के लिए आप लोग मेरी वेबसाइट HindiSehyog पर बने रहें। धन्यवाद
कोई टिप्पणी नहीं:
Write comment