सोमवार, 9 दिसंबर 2024

facebook account deactivate kaise kare

facebook account deactivate kaise kare


नमस्कार दोस्तो, स्वागत है आप सभी का मेरी आज की इस पोस्ट में जिसका नाम है facebook account deactivate kaise kare. आज इस पोस्ट के माध्यम से मैं आप लोगों को facebook id deactivate kaise kare के बारे में बताऊँगा। बस, आप लोग मेरी इस पोस्ट पर अंत तक बने रहिए। 


क्या आप लोग अपने Facebook account को हमेशा के लिए delete करना चाहते हैं, दोस्तो अपनी Facebook Id को Deactivate करना काफी आसान है। आज मैं आप लोगों को हमेशा के लिए Facebook account बंद करने का तरीका शेयर करने जा रहा हूँ।



facebook account deactivate kaise kare


आज के टाइम में Facebook पर Account बनाना बहुत ही आसान हो गया है और इस  account को deactivate करना और भी ज्यादा आसान है।  Facebook Account deactivate करने से पहले आप लोग इन बातों को ध्यान जरूर रखें । 

Facebook Account Deactivate करने  के लिए क्या होना जरूरी हैं 


Facebook I’d deactivate करने के लिए हम लोगों को ज्यादा कुछ नहीं करना होता है  बस आप लोगों को Facebook की Login Id information यानी की इसका username & password होना चाहिए, जिससे कि हम लोग Facebook को login कर पाएँ । Facebook account deactivate होने में  7 से 15 दिनों का समय लग सकता है लेकिन अब आज के टाइम में आप लोग अपने Facebook Account को जितना मन चाहे उतने दिनों तक Deactivate रख सकते हैं। 

Facebook Account Deactivate करने पर क्या उस Id को दोबारा open कर सकतें हैं


काफी लोगों के मन में ये सवाल अवश्य उठा होगा कि क्या Facebook Id deactivate करने पर फिर से उसको स्टार्ट कर सकते हैं तो इसके लिए मैं आप लोगों से कहना चाहूंगा। जी हां ofcourse आप लोग उस Id को ON कर सकते हैं लेकिन इसमें भी एक शर्त है कि यदि आप लोग अपनी deactivate Id को 14 दिन तक Login नहीं करते हैं तो आप बराबर के लिए उस Account को खो सकते हैं लेकिन अब ऐसा बिलकुल भी नहीं है आप लोग जितने दिन चाहें उतने दिनों तक अपनी Facebook I'd को deactivate रख सकते हैं और जब मन चाहे अपनी Facebook I'd को open कर सकते हैं। 


Facebook Account Deactivate Kaise kare 


जितनी भी ऑनलाइन साइट, Apps उपलब्ध हैं। आप लोग सभी में अपना account बनाकर उसको deactivate कर सकते हैं लेकिन आज मैं आप लोगों से Facebook Account Deactivate Kaise Kare इसके बारे में बात करने जा रहा हूं । 

Step : 1 सबसे पहले आप लोग menu सेक्शन में जाएं और Account settings पर click करें । 




facebook account ko deactivate kaise kare




Step :2 अब आप लोगों के सामने General का option दिखाई देगा, आप लोगों को  उस ऑप्शन पर click करना है ।



facebook account deactivate kaise kare in hindi






Step : 3 अब आप लोगों को manage account पर जाना है, जैसाकि आप लोग मेरे द्वारा दी गई image को देख पा रहे हैं ।



facebook id deactivate kaise kare




Step : 4 manage Account पर click करने के बाद अब आप लोगों को deactivate पर click करना है।




facebook ko deactivate kaise kare





Step : 5 अब आप लोगों को  एक काम और करना है, आप लोग किस कारण से अपना facebook account बंद करना चाहते हैं। आप लोगों को इन options में से किसी एक ऑप्शन को select करना है और deactivate ऑप्शन पर click करना है लेकिन एक बात में आप लोगों को बता दूँ कि यदि आप लोग अपने फेसबुक अकाउंट को अपनी मर्जी से जितना मन चाहे उतने दिनों के लिए Deactivate करना चाहते हैं तो आप लोग "This is temporary. I'll be back." वाले ऑप्शन को select करें और continue बटन पर क्लिक करें। अब, आप लोग "Don't reactivate automatically" वाले ऑप्शन को चुनें और done पर क्लिक कर दें. इससे आप लोगों का अकाउंट automatically ओपन नहीं होगा और हाँ यदि आप लोगों ने 3, 4, 5, 6 फिर 7 days के लिए deactivate करना चाहते हैं तो आप लोग अपने अनुसार ऑप्शन चुन सकते हैं। 


facebook account deactivate karne ka tarika




अब आप लोग ये अच्छी तरह से सीख गए होंगे कि facebook account deactivate kaise kare  क्योंकि ऊपर मैंने आपको स्टेप बाई स्टेप पूरी जानकारी प्रदान की है। 


अंतिम शब्द


दोस्तो मुझे उम्मीद है कि आप लोगों को यह आर्टिकल जरूर पसंद आया होगा और आप लोगों के मन में facebook account deactivate kaise kare या facebook account ko deactivate kaise kare hain या फिर facebook ko deactivate kaise kare से सम्बंधित जितने सवाल होंगे, उनके जवाब आप लोगों को मिल गए होंगे। अगर इसके वाबजूद भी आप लोगों के दिमाग में कोई सवाल या सुझाव है तो आप मुझे नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करें। ऐसे ही और चीजें सीखने अथवा जानने के लिए आप लोग मेरी वेबसाइट HindiMeBaat पर बने रहें। धन्यवाद

कोई टिप्पणी नहीं:
Write comment